शाहजहांपुर: आपने अक्सर फिल्मों में अनोखे चोरों के बारे में देखा होगा, जहां पर चोर करने के लिए नए-नए तरीके निकाल कर वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे ही चोरों को पकड़ने में शाहजहांपुर पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस के हत्थे चढ़े सभी चोर मां काली के भक्त हैं और हर चोरी से पहले माल का एक भाग सिमरा गोटिया के जटाधारी बाबा से पूजा करा कर मां काली को अर्पित करते थे और मां काली से आशीर्वाद लेकर अगली बड़ी चोरी करने के लिए निकल जाते थे. इन चोरों की खास बात यह है कि, यह पहले से निर्धारित जगह पर चोरी नहीं करते हैं बल्कि यह टूरिस्ट की तरह अपनी लग्जरी गाड़ियों से घूमने निकलते हैं और रास्ते में किसी भी परिवार को निशाना बनाकर लूट को अंजाम देते हैं.
पक्षियों की आवाज निकालकर देते थे संकेत
गैंग के सभी सदस्य आपस में पक्षियों की आवाज निकाल कर संपर्क करते थे. गैंग के लोग किसी न किसी पक्षी की आवाज में बात किया करते थे जिससे वह आपस में तालमेल बनाए रह सके. वहीं, खतरा होने पर खाकरा की आवाज निकाल कर सभी लोग मौके से फरार हो जाया करते थे. फिलहाल शाहजहांपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गैंग के सदस्यों के पास से पुलिस ने 330 ग्राम सोने के आभूषण और लगभग 5किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. वहीं, यह गैंग देश के कई प्रदेशों में अब तक करोड़ों रुपए की चोरियों को अंजाम दे चुका है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चोरी के पैसे से ही इन्होंने लग्जरी गाड़ियां खरीदी हैं.
15 चोर गिरफ्तार
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना कटरा क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि दो लग्जरी गाड़ियों में पंखिये जाति के लगभग 15 लोग हैं, जो अब से कुछ देर में कटरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं. अगर पुलिस उनको पकड़ लेती है तो उनके हाथ काफी बड़ी कामयाबी लगेगी. पुलिस ने बिना समय बर्बाद किए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर को सूचना से अवगत कराया एवं सर्किल के थानों की टीम व एसओजी के साथ घेराबंदी कर दी. गाड़ियों को रोकने का इशारा करने पर लुटेरों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 15 चोरों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलाह व कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी चोरी की घटनाओं को कुबूल किया है. यह सभी चोर उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, पंजाब, हरियाणा दिल्ली व राजस्थान में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों पर कई जनपदों में मुकदमे भी दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर आनंद ने बताया कि, ये सभी लुटेरे बड़े ही शातिराना तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे. लग्जरी गाड़ियों से पहले यह चोरी के स्थान को देखते थे और उसके बाद चोरी के स्थान से 10/15 किलोमीटर पहले किसी ढाबे या होटल में अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते थे और अपने कपड़ों को गाड़ियों में छोड़ दिया करते थे. घटना को अंजाम यह सिर्फ नेकर और बनियान पहन कर दिया करते थे, जिससे कि चोरी को अंजाम देने के बाद कोई इनको पहचान ना सके और वहीं यह खतरा होने पर पक्षियों की आवाज में एक दूसरे से बात किया करते थे जिसे चोर के साथी समझ लेते थे कि, किसी तरह का कोई खतरा है और अब मौके से निकल जाना चाहिए. फिलहाल, शाहजहांपुर पुलिस ने चोरों से लगभग 20 लाख रुपए के सोना व चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आगे की पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या में विकास कार्यों को लेकर 25 जून को बैठक करेंगे पीएम मोदी, नए मास्टर प्लान पर होगी चर्चा