लखनऊ: हनी ट्रैप में फंसाकर डॉक्टर से मांगे 30 लाख रुपए, सच जानकर हैरान रह जाएंगे आप
पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला की गैंग की असल मास्टरमाइंड निशु की बड़ी बहन सना और उसका पति आदिल है. आदिल पुराने लखनऊ का रहने वाला है और जो पुराने सेक्स रैकेट संचालक दीवान का करीबी बताया जाता है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने हनी ट्रैप से चल रहे एक ऐसे एक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा किया है जिसने न सिर्फ लखनऊ बल्कि महाराष्ट्र और राजस्थान में भी लोगों को अपना शिकार बनाया था. गैंग के लोगों ने लखनऊ में एक नामचीन डॉक्टर की महिला से दोस्ती करवाई. अय्याशी के लिए गैंग ने डॉक्टर को अपने फ्लैट पर बुलाया और वहां पर डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की गई. महिला के साथ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल तक किया गया. लखनऊ पुलिस ने इस पूरी घटना में शामिल महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन गैंग के 5 सदस्य अभी भी फरार है. फरार आरोपियों पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
हुए चौंकाने वाले खुलासे बीते दिनों विभूति खंड थाने पहुंचे डॉ अखिलेश कुमार चौबे ने पुलिस से शिकायत की थी कि महिला की मदद से कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया और फिर उनसे 30 लाख की फिरौती मांगी गई. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वसूली की कॉल के बीच में वो किसी तरह से गैंग के लोगों को चकमा देकर पुलिस के पास पहुंचे है. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो तमाम चौंकाने वाले खुलासे सामने आए.
गैंग में शामिल थीं दो बहनें खुलासा एक ऐसे गैंग का हुआ जो दो बहनों की मदद से लोगों को अपना शिकार बना रहा था. गिरफ्तार की गई कहकशा खान उर्फ नीतू निशु अपनी बड़ी बहन सना के कहने पर डॉक्टर अखिलेश चौबे से मिलने पहुंची थी. सना की अखिलेश चौबे से पहले ही दोस्ती थी लेकिन इस बार छोटी बहन के साथ अय्याशी की बात तय हुई तो नीशु को दिल्ली से लखनऊ बुला लिया गया और अखिलेश चौबे भी गोल्फ सिटी में स्थित ओमेक्स के फ्लैट 1302 में पहुंच गए.
30 लाख की फिरौती मांगी गई यहां पर पहले से मौजूद गैंग के दूसरे सदस्य आदिल, बलराम वर्मा, नजर अब्बास, प्रवेश जयसवाल के साथ निशु की बड़ी बहन सना भी मौजूद थी. पुलिस का कहना है डॉक्टर को फ्लैट में ले जाते ही दोनों बहनों ने पहुंचकर कॉफी पिलाई और फिर अचानक से गैंग दूसरे लोग डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगे. डॉक्टर से 30 लाख की फिरौती मंगवाई गई. डॉक्टर ने अपने पास मौजूद 30 हजार और चार एटीएम सना और उसके गैंग को दे भी दिए लेकिन गैंग लेग और पैसों की मांग कर रहे थे. इसी बीच डॉक्टर अखिलेश चौबे को पुलिस की गाड़ी दिखाई दी और वो गैंग को चकमा देकर पुलिस के पास पहुंच गए.
दूसरे राज्यों तक फैले तार पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला की गैंग की असल मास्टरमाइंड निशु की बड़ी बहन सना और उसका पति आदिल है. आदिल पुराने लखनऊ का रहने वाला है और जो पुराने सेक्स रैकेट संचालक दीवान का करीबी बताया जाता है. गैंग ने सना और निशु को आगे कर ऐसे ही तमाम शौकीन मिजाज लोगों को अपने जाल में फंसा रखा था और फिर उनसे वसूली कर रहा था. गैंग के तार न सिर्फ लखनऊ बल्कि पुणे, जयपुर, उदयपुर, दिल्ली समेत तमाम बड़े शहरों तक फैले थे जो शिकार के फंसते ही उस शहर में पहुंच जाते थे. काम पूरा होने के बाद गैंग के लोग ठिकाना बदल लेते थे.
मास्टरमाइंड फरार फिलहाल लखनऊ पुलिस ने कहकशां खान उर्फ नीशु के साथ गैंग के दूसरे सदस्य सचिन रावत को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी गैंग की असल मास्टरमाइंड और कहकशां उर्फ निशु की बहन सना, उसका पति आदिल, बलराम वर्मा, नजर अब्बास और प्रवेश जयसवाल फरार है. सभी फरार पांच आरोपियों पर लखनऊ पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: