मेरठ, एबीपी गंगा। कंकरखेड़ा की सारू सिल्वर एलॉयल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 1.17 करोड़ की ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हीं के खाते में रकम स्थानांतरित की गई थी। पुलिस उक्त आरोपियों के जरिए गैंग के सरगना नाजिम और इम्तियाज तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। दोनों ने इस काम को दिल्ली में बैठकर अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी नैनीताल और गाजियाबाद के रहने वाले है।


बैंक खातों में ऑनलाइन भेजी गई रकम 


कारोबारी अभिषेक जैन की कंकरखेड़ा में सारू सिल्वर एलॉयल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी है। गत वर्ष सितंबर में कंपनी के दो बैंक खातों को हैक कर साइबर ठगों ने 1.17 करोड़ रुपये निकाल लिए थे। जांच में पता चला कि कारोबारी के खातों से रकम दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ, आगरा व भोपाल समेत कई जगहों के बैंक खातों में ऑनलाइन भेजी गई। साइबर सेल की टीम उक्त ठगों तक पहुंच गई है।


रकम की रिकवरी में लगी पुलिस


टीम ने नैनीताल के गौरव और गाजियाबाद के नितिन एवं कालीचरण को पकड़ लिया है। गौरव ने बताया कि उसके खाते में नाजिम ने 16 लाख की रकम डलवाई थी,जिसे निकाल लिया गया है। साइबर की टीम नाजिम और इम्तियाज की धरपकड़ को दिल्ली में दबिश डाल रही है। साथ ही उनके खातों से निकाली गई रकम की रिकवरी करने में लगी हुई है।


बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं ठग 


गौरव ने बताया कि उक्त रकम को नाजिम ने 10 से ज्यादा लोगों के बैंक खातों में स्थानांतरण किया था। नाजिम और इम्तियाज कंप्यूटर के मास्टर हैं, जो उससे पहले भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों ने यहां तक बताया कि यह रकम अलग-अलग राज्यों के लोगों के बैंक खातों में डाली गई थी, जिसे बाद में निकलवा लिया गया। एसपी क्राइम डा.बीपी अशोक ने बताया कि साइबर टीमें लगाकर धरपकड़ कर रही हैं।



गैंग का पूरे देश में बड़ा नेटवर्क


गैंग का सरगना दिल्ली में बैठकर दूसरे प्रदेशों में मौजूद लोगों के खाते में रकम डालते है,जिसका दो से तीन फीसद हिस्सा खाता धारक को दिया जाता है। 1.17 लाख की रकम भी हरियाणा,उत्तराखंड,दिल्ली और यूपी के कई लोगों के खातों में डाली गई है।