वाराणसी में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश, 8 महिलाएं गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश करते हुए आठ महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। देर रात छापेमारी कर इन महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ा गया है।
वाराणसी, एबीपी गंगा। वाराणसी पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश करते हुए 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान ये सभी महिलाएं कैंट स्टेशन परिसर क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार के धंधे में लिप्त पाई गई हैं।
पुलिस द्वारा देर रात छापेमारी किए जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वाराणसी कैंट स्टेशन के ठीक सामने चल रहे जिस्मफरोशी के घंधे की शिकायत काफी दिनों से पुलिस को मिल रही थी, इसी आधार पर देर रात पुलिस ने मौके पर छापेमारी करके इन महिलाओं (सेक्स वर्कर्स) को हिरासत में लिया।
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी कैंट स्टेशन के बाहर देह व्यापार का धंधा खुलेआम चलाया जा रहा था, जिस पर सिगरा पुलिस ने महिला पुलिस और कई संगठनों के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए कैंट स्टेशन के बाहर से देह व्यापार के अनैतिक काम मे लिप्त 8 महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने लाई। जहां पुलिस इनसे पूछताछ करके इस गैंग में शामिल और लोगों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कैंट स्टेशन के बाहर से पकड़ी गईं महिलाओं (सेक्स वर्कर) के बारे में बताते हुए डिप्टी एसपी अंकिता सिंह ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन के सामने आए दिन अश्लीलता व वेश्यावृत्ति किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। लगातार शिकायतों मिलने के बाद वाराणसी की सिगरा पुलिस ने अश्लीलता फैलाने वाले महिलाओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के क्रम में वाराणसी की महिला पुलिस, थाना सिगरा पुलिस के साथ में बाल कल्याण समिति जिला बाल संरक्षण इकाई और महिला कल्याण विभाग के साथ गुड़िया नाम की एक एनजीओ उनके सदस्यों के द्वारा अचानक छापेमारी की गई। जिसमें मौके से स्टेशन परिसर से 8 महिलाएं बरामद की गईं, जो देह व्यापार के कृत्य को करते हुए पाई गईं। मौके से उन्हें गिरफ्तार किया गया और उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। अंकिता सिंह ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।