सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सीटेट की परीक्षा के लिए बिहार से हायर किए गए थे लोग
मुरादाबाद में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
![सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सीटेट की परीक्षा के लिए बिहार से हायर किए गए थे लोग police busted solver gang in moradabad arrested 10 members सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सीटेट की परीक्षा के लिए बिहार से हायर किए गए थे लोग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/12/09100754/moradabad-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुरादाबाद, एबीपी गंगा। जिले में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। मुरादाबाद और बरेली की स्पेशल पुलिस ने छापेमारी में सॉल्वर गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल पुलिस ने सूचना के आधार पर रविवार को एग्जाम के दौरान छापेमारी की थी।
दरअसल, सीटेट की परीक्षा के लिए मुरादाबाद में भी सेंटर बनाए गए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना मझौला क्षेत्र निवासी सचिन नाम के एक शख्स सॉल्वर गैंग संचालित किया जा रहा है। इस गैंग में सीटेट परीक्षा के लिए बिहार से कुछ युवकों को हायर किया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के 6 सेंटरों पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने गैंग के 10 सदस्यों को धर दबोचा। गिरफ्तार लोगों में से तीन गैंग चलाने वाले हैं जबकि 6 लोगों को बिहार से बुलाया गया था।
Moradabad: UP Special Task Force busted a 'solver gang' that hired people to solve Central Teacher Eligibility Test papers&caught 10 members trying to appear for other candidates in the exam; Rs 61,630 cash, 4 Aadhar cards, 6 fake PAN cards, 2 fake voter ID cards seized. (08.12) pic.twitter.com/LtHScB5t70
— ANI UP (@ANINewsUP) December 9, 2019
पुलिस ने किए बड़े खुलासे पुलिस ने बताया कि बिहार से बुलाए गए युवकों को परीक्षा के लिए 50-50 हजार रुपये भी दिए गए। ये युवक ही किसी दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गैंग बहुत ही शातिराना अंदाज में काम करता था। आरोपियों ने अपने आधार कार्ड को फर्जी तरीके से बनवा कर परीक्षा केंद्रों में एंट्री पाई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 61 हजार रुपये कैश, चार आधार कार्ड, 6 फर्जी पैन कार्ड, कार और बाइक बरामद की है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)