मुरादाबाद, एबीपी गंगा। जिले में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। मुरादाबाद और बरेली की स्पेशल पुलिस ने छापेमारी में सॉल्वर गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल पुलिस ने सूचना के आधार पर रविवार को एग्जाम के दौरान छापेमारी की थी।


दरअसल, सीटेट की परीक्षा के लिए मुरादाबाद में भी सेंटर बनाए गए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना मझौला क्षेत्र निवासी सचिन नाम के एक शख्स सॉल्वर गैंग संचालित किया जा रहा है। इस गैंग में सीटेट परीक्षा के लिए बिहार से कुछ युवकों को हायर किया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के 6 सेंटरों पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने गैंग के 10 सदस्यों को धर दबोचा। गिरफ्तार लोगों में से तीन गैंग चलाने वाले हैं जबकि 6 लोगों को बिहार से बुलाया गया था।





पुलिस ने किए बड़े खुलासे
पुलिस ने बताया कि बिहार से बुलाए गए युवकों को परीक्षा के लिए 50-50 हजार रुपये भी दिए गए। ये युवक ही किसी दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गैंग बहुत ही शातिराना अंदाज में काम करता था। आरोपियों ने अपने आधार कार्ड को फर्जी तरीके से बनवा कर परीक्षा केंद्रों में एंट्री पाई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से 61 हजार रुपये कैश, चार आधार कार्ड, 6 फर्जी पैन कार्ड, कार और बाइक बरामद की है।