Ghaziabad News: गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे फर्जीवाड़े का खुलासा किया जिसे जान कर आप चौंक जाएंगे. क्योंकि इस फर्जीवाड़े के जरिए हज़ारो लोगों को एक शहर का निवासी बनाया जा रहा था और ये हज़ारो लोग भारत के नहीं थे बल्कि नेपाल और बांग्लादेश के थे. दरअसल, गाजियाबाद में एक गैंग था, जो नेपाली और बांग्लादेशी लोगों का आधार कार्ड बनाकर गाजियाबाद का निवासी बना रहा था.
30 हज़ार लोगों के बन चुके थे आधार कार्ड
पुलिस ने फर्ज़ी आधार कार्ड बनाने वाले जिस गैंग का पर्दाफाश किया वो गाजियाबाद में काफी समय से सक्रिय था और अब तक 30 हज़ार फ़र्ज़ी आधार कार्ड बना चुका था, ना सिर्फ आधार कार्ड बल्कि ये गैंग फर्जी पैन कार्ड और ई-श्रम कार्ड भी बनाता था. सबसे बड़ी बात आरोपी आधार कार्ड बनाने के 7 से 10 हज़ार रुपए भी लेते थे.
गैंग का कैसे हुआ पर्दाफाश
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि जिले के मालीवाडा चौक के पास एक ऐसा गिरोह काम कर रहा है जो लोगों के फ़र्ज़ी आधार कार्ड बना रहे हैं. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां जा कर छापा मारा, पुलिस जब वहां पहुंची तो मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमे 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल थी. जिन्होंने इस बात को कबूला की वो पैसे लेकर नेपाल और बांग्लादेश के लोगो का फ़र्ज़ी आधार कार्ड बना रहे थे.
बिजनौर से जुड़ा है फर्जीवाड़े का तार
दरअसल पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि इस गैंग को चलाने वाली बिजनौर की रहने वाली जया चौहान है और वो गाजियाबाद में रहती है. फिलहाल वो फरार है, लेकिन पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से 30 लैपटॉप के साथ 137 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें:
Noida News: रिटायर्ड आईपीएस रामनारायण सिंह के घर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, मिले अहम सबूत