अमरोहा: अमरोहा पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इन वाहन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की 10 बाइक बरामद की है. वाहन चोरों की गिरफ्त में आने के बाद अमरोहा पुलिस राहत की सांस ली है. पिछले कई दिनों से इन्होंने पुलिस की नाक में दम किया हुआ था. हालांकि, गिरोह का एक सदस्य अभी भी फरार है, पुलिस को अब उसकी सरगर्मी से तलाश है.
दरअसल, अमरोहा नगर की शहर कोतवाली में दो दिन पहले दो बाइक चोरी हो गई थी. चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. चेकिंग के दौरान चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया. अमरोहा के अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमरोहा कोतवाली प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था. जब इनसे पूछताछ की गई तो पुलिस को इनके कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल मिली. इन चोरों की निशानदेही पर चोरी की 9 बाइक और स्कूटी भी बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि कम उम्र के नाबालिग चोर बड़े ही शातिराना अंदाज में बाइक चोरी करते थे. गिरोह का निशाना ज्यादातर स्पेंलडर बाइक होती थी क्योंकि इसे लोग आसानी से खरीद लेते हैं. चोर इसी बाइक को चुराकर कम दामों में बेचा करते थे.
पकड़े गए सभी चोर थाना देहात क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनका बड़ा आपराधिक इतिहास है. पुलिस ने बताया कि नशे की लत की वजह से ये लोग वाहनों की चोरी किया करते थे.
ये भी पढ़ें:
निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले की CBI जांच की ज़रूरत नहीं, केंद्र का SC में हलफनामा