Noida Police Busted Vehicle Thief Gang: दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर थाना फेस 3 पुलिस ने शातिर वाहन चोर और लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. ये शातिर आसानी से दोपहिया वाहनों की चोरी कर उसी वाहन पर सवार होकर मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से 14 मोटरसाइकिलें, 2 स्कूटी, 1 ई रिक्शा, 7 मोबाइल और 2 तमंचे बरामद किए हैं. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस को मिली सूचना
डीसीपी क्राइम इलिमरण जी ने बताया कि थाना फेस 3 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी दिल्ली-एनसीआर में दोपहिया वाहन चोरी और मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला ये गैंग थाना फेस 3 क्षेत्र में वाहन चोरी की फिराक में घूम रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
चोरी से पहले करते थे रेकी
पुलिस ने बताया कि ये लोग सबसे पहले सूनसान इलाकों में खड़े दोपहिया वाहनों की रेकी करते थे, उसके बाद अपने पास रखी चाबियों से वाहन का लॉक खोलकर उसे चोरी कर लेते थे. चोरी किए गए वाहनों से ही बाद में ये लोग मोबइल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
धरे गए कार चुराने वाले शातिर चोर
इतना ही नहीं नोएडा पुलिस ने लग्जरी कार चुराने वाले तीन चोरों को भी धर दबोचा है. नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट की टीम ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 17 कारें बरामद की है.
ऑन डिमांड चुराते थे कार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये गिरोह ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियों को चोरी करवाता था. चोरी के बाद कारों के नंबर प्लेट, इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल कर फर्जी दस्तावेज तैयार करके उन्हें महंगे दामों में बेच देते थे.
ये भी पढ़ें:
यूपी विधानसभा चुनाव: युवाओं पर अधिक भरोसा दिखाने के मूड में BJP, इन विधायकों का कटेगा टिकट