इटावा, एबीपी गंगा। क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन थाना पुलिस ने मैनपुरी के वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को धर दबोचा है। शनिवार रात लुहन्ना चौराहे के पास चेकिंग के दौरान पकड़े गए चोरों के पास से मौके पर दो बाइक मिलीं। बाद में उनकी निशानदेही पर इटावा सफारी पार्क के पीछे जंगल से 19 बाइक, 9 अन्य वाहनों के इंजन एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए।


बेच देते थे पा‌र्ट्स


एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शिवम सिंह, अमन उर्फ सुरभि सिंह निवासी डेरा डूंगर थाना किशनी, मोहन यादव निवासी नगला मंगल थाना किशनी, इन्द्रपाल निवासी सोनासी थाना किशनी शातिर वाहन चोर हैं। भीड़-भाड़ वाले स्थान से वाहन चोरी कर उसका इंजन तथा सभी पा‌र्ट्स खोलकर बेच लेते थे ताकि पहचान न हो सके।


मिटा देते थे सबूत


संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गैंग के सदस्य बाइक की नंबर प्लेट बदलने के साथ ही उसका चेसिस नंबर मिटाकर बाइक का प्रयोग भी करते थे। गिरोह का एक साथी ग्राहकों से संपर्क कराता था। सही ग्राहक मिलने पर चोरी किए गए वाहन का इंजन तथा पा‌र्ट्स को बेच दिया जाता था। बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।



री-सेल वैल्यू वाली बाइक पर रहती नजर


गैंग से बरामद बाइक में 12 उस कंपनी की हैं जिनकी री-सेल वैल्यू अच्छी है। ऐसे वाहनों पर निगाह रखने वाले चोरों से मास्टर चाबी, नंबर प्लेट, चेसिस नंबर मिटाने के उपकरण और विभिन्न पा‌र्ट्स बरामद हुए हैं। एसएसपी ने धर-पकड़ करने वाले प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस उप निरीक्षक सतेंद्र यादव और सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता व टीम को 15 हजार रुपये बतौर पुरस्कार दिए।