बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जिले के उतरौला क्षेत्र में पुलिस को तहसील गेट पर अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को हटाने का नायाब तरीका खोजा और सफाईकर्मियों को बुलाकर नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी में शव को लदवाकर हटा दिया. खबर अब मीडिया में आने के बाद अब पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
मामला जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र का है जहां पुलिस को तहसील गेट के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे उतरौला कोतवाल अनिल यादव ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए. शव की शिनाख्त सादुल्लाहनगर के सहजौरा निवासी अनवर अली के रूप में हुई. पुलिस ने शव को न तो एंबुलेंस से और न ही किसी अन्य गाड़ी से ले जाना मुनासिब समझा. पुलिस ने मामले में नगर पालिका की मदद ली और कूड़ा गाड़ी बुलवाकर सफाई कर्मियों से शव को कूड़ा गाड़ी पर ही डलवा दिया. मानवता को शर्मसार कर रहे इस कृत्य को वहीं मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. तस्वीरें जब मीडिया तक पहुंचीं तो पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पूरे मामले पर एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि घटना बुधवार की है. तहसील गेट पर एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस मौके पर गई थी. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य टीम भी मौके पर थी. फिलहाल कोरोना का टाइम चल रहा है इसलिए ऐसी संवेदनहीन हरकत हुई है. अगर वह व्यक्ति कोरोना का संदिग्ध था भी तो पीपीई किट पहनकर उसे वहां से हटाया जाना चाहिए था न कि नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी में. घटना का वीडियो देखने के बाद संयुक्त जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच से यह स्पष्ट हो सकेगा कि किन पुलिसकर्मियों, किन नगरपालिका कर्मचारियों व स्वास्थ्य कर्मियों की गलती से ऐसा कृत्य हुआ है.