मुरादाबाद: घर में चल रहा था आईपीएल में सट्टेबाजी का खेल, पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा, दो फरार
आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे चार लोग मुरादाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. हालांकि दो मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं. बताया जा रहा है कि ये आसपास के जिलों में भी अपना नेटवर्क चलाते थे.
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने घरों में छिप कर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन, टीवी, एलईडी और कैश बरामद किया है. ये गिरोह आसपास के जनपदों में भी आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाने का काम करता था. पुलिस ने इन्हें पाकबड़ा थाना इलाके में दबिश देकर गिरफ्तार किया है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे सट्टे के धंधे पर रोक लगेगी .
चार सट्टेबाज पकड़े गये
मुरादाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक घर में दबिश देकर कई सट्टेबाजों को पकड़ा है. एक घर में आईपीएल पर सट्टे का काम होता था. पुलिस ने वहां छापा मार कर मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया और इनके पास से नकदी, एलईडी टीवी और सट्टे में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन बरामद किए हैं. यह सभी सट्टे का कारोबार करने वाले पड़ोसी जनपद संभल के बहजोई कस्बे के रहने वाले हैं, पुलिस की रेड के दौरान दो मुख्य आरोपी भागने में सफल हो गए.
फोन,नगदी व एलईडी बरामद
सीओ हाईवे अनिल कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर के द्वारा जानकारी दी गई थी. पाकबड़ा के एक घर से आईपीएल पर सट्टे कराया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने घर पर रेड की तो वहां से सट्टे में इस्तेमाल करने वाले कागजात, मोबाइल फोन, नगदी, और एक एलईडी टीवी बरामद किया है. दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं और वह दोनों मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं. यह लोग बड़ी ही चालाकी से सट्टे के कारोबार को करते थे. जो मुख्य आरोपी हैं वह फोन से ही पूरे गैंग को ऑपरेट करते हैं. इनकी एक शाखा मुरादाबाद में थी जो पुलिस ने दबिश के बाद बंद करा दी है. लेकिन यह लोग सारी ट्रांजैक्शन ऑनलाइन करते थे. सारा पैसा मुख्य आरोपी के खाते में जाता था. प्रतिदिन का इन लोगों का ट्रांजैक्शन तीन लाख से साढ़े तीन लाख रुपए का है, पुलिस इनके गैंग के मुख्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द से जल्द उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की बात कह रही है.
दो सरगना अभी भी फरार
मुरादाबाद पुलिस ने आईपीएल के सट्टे का गैंग चला रहे 4 आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक इस गैंग के दो सरगना फरार हैं. पुलिस के लिए मुख्य आरोपियों को पकड़ने की भी बड़ी चुनौती है, क्योंकि इन सट्टेबाजों की पुलिस ने सिर्फ अभी एक शाखा ही बंद की है, लेकिन पुलिस अधिकारी के अनुसार इनका बड़ा नेटवर्क है.
ये भी पढ़ें.
गोंडा: यातायात माह में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता, बाइक सवारों को दिया गुलाब का फूल