Gram Pradhan Murder Case: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के महराजगंज थाना इलाके के रुपनगर गाँव मे दिन दहाड़े ग्राम प्रधान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी. इस निर्मम हत्या के आरोपी को पुलिस ने देर रात एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, अभियुक्त नज़दीकी सीमा के ज़रिए नेपाल भागने की फिराक में थे. पुलिस ने हत्या में शामिल 2 अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.


मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
रूपनगर ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा की हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त शिव नरायन को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराजगंज थाना की पुलिस रात्रिगश्त कर रूप नगर के प्रधान राधेश्याम वर्मा की निर्मम हत्या के आरोप में नामज़द अभियुक्तों की तलाश में थी. तभी सूचना मिली कि शिव नारायण नेपाल भागने की फिराक में खरझार नाले की तरफ जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने उसे घेर लिया. अपने को घिरता देखकर अभियुक्त ने पुलिस पर फायर करके भागने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी. पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक अदद तमंचा 2 अदद खोखा और 1 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया. अभियुक्त शिवनारायण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हत्या में शामिल 2 अन्य अभियुक्तों राम नारायण और श्याम नारायण को शिव नारायण की निशान देही पर भी गिरफ्तार किया है.


रविवार को ग्राम प्रधान की हुई थी दिनदहाड़े हत्या
ASP बलरामपुर ने बताया कि  रविवार को महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के रूपनगर ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा की दिन दहाड़े उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जब वह अपने खेत से गन्ना काट कर लौट रहे थे. दिन दहाड़े हुई हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी. दिन दहाड़े ग्राम प्रधान की हत्या पुलिस के लिये एक चुनोती बन गयी थी और जनता की पुलिस की कार्य प्रणाली पर उंगली उठाने लगी थी. हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.


यह भी पढ़ें:


Shakti Samvad: प्रियंका गांधी के शक्ति संवाद कार्यक्रम में नहीं हुआ कोविड प्रोटोकॉल का पालन, बिना मास्क के दिखी महिलाएं


Vijay Sankalp Yatra: बीजेपी की 'विजय संकल्प यात्रा' का पहला चरण समाप्त, 11 दिन में तय की गई 3.5 हजार किलोमीटर की दूरी