लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना के इस संकटकाल में जब सब कुछ थम गया है। लोग जहां हैं, वहीं घरों में कैद होकर रह गए हैं। ऐसे में जब मौका जिंदगी के हिस्से में बची चंद खुशियों को मनाने का हो और उन खुशियों को मनाने वाला कोई ना हो तो यह लॉकडाउन उन परिवारों को जिंदगी भर का दर्द भी दे रहा है। लेकिन लखनऊ पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे ही परिवार में खुशियां लौटा दी। बुजुर्ग दंपत्ति अपनी शादी की 50 साल पूरे कर चुका था लेकिन जिंदगी के इस महत्वपूर्ण मौके पर ना तो उनके साथ बेटी थी और ना ही बेटा, ऐसे में शादी की सालगिरह मनती तो कैसे ?. लेकिन लखनऊ पुलिस इस मौके पर केक लेकर इस बुजुर्ग दंपत्ति के घर पहुंची तो मानो इनकी जिंदगी का यह दिन सबसे खुशनुमा बन गया।


हुआ यूं कि गोमती नगर के विवेकखंड चार में रहने वाले डॉ बीएमएल वरमानी के घर पर गुरुवार शाम जब अचानक इलाके की पुलिस के साथ पुलिस कमिश्नर लखनऊ की तरफ से स्टाफ अफसर डीके पुरी ने दरवाजा खटखटाया। इस बुजुर्ग दंपत्ति को भरोसा नहीं था कि लखनऊ पुलिस आज उनकी शादी की सालगिरह मनाने आई है। ITRC में साइंटिस्ट से रिटायर हुए डॉक्टर बीएमएल बरमानी और उनके पत्नी गीता वरमानी की शादी की 50वीं सालगिरह थी।



बेटी नीता कनाडा में है तो बेटा लॉकडाउन के चलते दिल्ली से नहीं आ सका है। ऐसे में जब लखनऊ पुलिस केक लेकर इस बुजुर्ग दंपत्ति के घर के दरवाजे पर पहुंची तो इनकी खुशियों का कोई ठिकाना नहीं था। पुलिस को डॉक्टर साहब के गेट पर देखकर पड़ोसी भी बाहर निकल आए और शादी की सालगिरह पर बधाई देने लगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दोनों बुजुर्ग दंपति ने केक काटा, एक दूसरे को खिलाया और पुलिस के इस गिफ्ट के लिए दिल से धन्यवाद दिया। दंपत्ति ने कहा कि लखनऊ पुलिस ने उनके लिए आज का दिन सबसे यादगार बना दिया।


इस मौके पर परिवार के बीच खुशियों की सौगात लेकर पहुंचे पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे की तरफ से उनके स्टाफ अफसर डीके पुरी ने भी कहा कि हम भी समाज का हिस्सा हैं और इस कठिन परिस्थिति में हमें इस परिवार की खुशी बांटने का मौका मिला, जो कि हमारे लिए भी गर्व का विषय है।