आगरा, एजेंसी। कुछ लोगों को कानून मानने में परेशानी होती है और इसे तोड़ने में वो अपनी बहादुरी समझते हैं। ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आया है जहां एक युवक की बाइक का एक साल में 71 बार चालान और 31,600 रुपये का जुर्माना हो चुका है। बावजूद इसके युवक पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है और वो फर्राटे से बाइक की सवारी करता है वो भी नियम और कायदों को तक पर रखकर।


पुलिस में युवक से परेशान हो चुकी है और अब पुलिस अधीक्षक यातायात प्रशांत कुमार ने कहा है कि अगर युवक यातायात कानून का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ हुए चालानों को अदालत में पेश कर उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा।



बता दें कि, आगरा के शाहगंज स्थित रुई की मंडी निवासी नितेश रावत के नाम से यामाहा बाइक एफजेड-यूपी 80 डीएम-2712 पंजीकृत है। नितेश का एक साल में 71 बार चालान हो चुका है। 71 चालान में से 7 बार ई-चालान हुआ है। इनमें से 70 चालान हेलमेट न लगाने और एक चालान दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर हुआ है। भले ही नितेश का 71 बार चालान हो चुका हो लेकिन वो अब भी बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाता है और कई बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब भी रहा है।