उत्तराखंड: कोटद्वार में पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, पुलिस चौकी सील
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि फिलहाल चौकी का सारा कार्य कोतवाली कोटद्वार से संचालित होगा. चौकी के सभी आवश्यक दस्तावेज सेनेटाइज करके कोतवाली में मंगा लिए गए है.
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना अब पुलिसकर्मियों को भी कोरोना वायरस तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में बाजार पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी की कोरोना पॉजिटिव आई है. पुलिसकर्मी को कोरोना होने के बाद चौकी को सील कर दिया गया है. कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि फिलहाल चौकी का सारा कार्य कोतवाली कोटद्वार से संचालित होगा. चौकी के सभी आवश्यक दस्तावेज सेनेटाइज करके कोतवाली में मंगा लिए गए है.
परिवार के सदस्य व अन्य पुलिसकर्मी क्वारंटीन कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी के संपर्क में आये परिवार के सदस्यों सहित एक दारोगा व तीन कर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, बाजार पुलिस चौकी के तीन दारोगा एवं 5 कर्मियों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है. ऐहितियातन कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी से संबंधित पुलिस चौकी के समस्त पुलिस कर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया.
उत्तराखंड में कोरोना के 416 नए मामले उधर, गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना के 416 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11302 हो गई है. इसके अलावा गुरुवार को कोरोना के कारण तीन और मरीजों ने दम तोड़ा है. मृतकों की संख्या 143 हो गई है.
ला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि बृहस्पतिवार को गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 6,238 मामले हो गए हैं. डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर 86 लोगों को सफल इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 5,363 लोग इलाज के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं. ये भी पढ़ें: