Gautam Budh Nagar News: नए साल की शुरुआत के साथ ही गौतम बुद्ध नगर में पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने एक खास प्लान तैयार किया है. इसके तहत लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. जनवरी में जिले में कमिश्नरेट लागू हुए 2 साल हो जाएंगे. इसको ध्यान में रख कर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने एक खाका तैयार किया है. आलोक सिंह ने बताया की नए साल में जिले में पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा, जिससे नागरिक सुरक्षित महसूस करें.


नई चुनौतियों के लिए किया जाएगा तैयार
गौतमबुद्ध नगर में पुलिस को नई चुनौतियों के लिए तैयार किया जाएगा. नई चुनौतियों में जो सबसे महत्वपूर्ण है वो है साइबर क्राइम. आज के दौर के साइबर क्राइम बढ़ रहा है इसलिए पुलिस को इस तरह से ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वो इन मामलों को जल्द निपटा सकें. इसके साथ ही पुलिस को इन्वेस्टिगेशन के लिए भी ट्रेनिंग दी जाएगी. आजकल जिस तरह फ्रॉड बढ़ रहे है उससे आम जनता काफी परेशान है.


ध्वनि प्रदूषण से निपटेगी पुलिस
ध्वनि प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए गौतम बुद्ध नगर में ट्रैफिक पुलिस डेसिबल मीटर का इस्तेमाल करेगी, क्योंकि बढ़ते प्रदूषण की समस्या में ध्वनि प्रदूषण भी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाएगी जिनके लिए हॉटस्पॉट की पहचान की जाएगी जहां ध्वनि प्रदूषण ज्यादा होता है.


महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान
जिले में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी लगाए जाएंगे और इसके साथ मोबाइल प्रेटोलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. खासकर उन इलाकों में या जगह पर जहां महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही पुलिस चौकी और थानों के इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ पुलिस वालों की ट्रेनिंग पर भी खास ध्यान दिया जाएगा.


10 नए थाने बनेंगे
नए साल पर पुलिस ने जिले में 10 नए थाने बनाने का लक्ष्य भी रखा है. इसमें 6 नोएडा में और 4 ग्रेटर नोएडा में हो सकते हैं. इसके साथ पुलिसकर्मियों को संख्या भी बढ़ाई जाएगी जिससे आम लोगों की ज्यादा से ज्यादा हिफाजत हो सके.


ये भी पढ़ें:


Meerut News: मेरठ में पुलिस की कड़ी कार्रवाई, चोरी की गाड़ियां काटने वाले कबाड़ी का गोदाम किया सील, गोदाम की कीमत जान रह जाएंगे हैरान


Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद और उनके बेटे पर प्रापर्टी डीलर ने दर्ज कराया केस, जानिए क्या-क्या आरोप लगाए हैं