कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत, बृजवासियों से की गई यह खास अपील
Aniruddhachary Maharaj: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बिग बॉस में उनकी एंट्री वाले विवाद पर कहा कि मैंने उनसे राधे-राधे बुलवाया और मैंने उनको गीता दी कि इसको पढ़ना जिससे कि तुम्हारी बुद्धि सही हो.
Aniruddhachary Maharaj News: मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी गई है. किसान गरीब मजदूर समिति के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गोस्वामी ने भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है.
ताराचंद गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए बॉलीवुड में भाग लेने गए. ऐसे लोगों को बॉलीवुड में नहीं जाना चाहिए वह चाहे बिग बॉस हो या फिर और कोई नाटक. अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा की छाया गौतम ने भी विरोध जताया. उन्होंने कहा कि यह समझ में नहीं आता कि यह बाबा सनातनी है, भागवताचार्य है या फिर मॉडल.
उन्होंने कहा कि उनको हीरो बनकर मुंबई में ही रहना चाहिए. इनका वृंदावन में प्रवेश नहीं होना चाहिए और उनकी व्यासपीठ भी नहीं होनी चाहिए यह जिम्मेदारी बृजवासियों की बननी चाहिए. जिस तरह से सलमान खान ने अनिरुद्धाचार्य की बेज्जती की है वह सही नहीं है.
तहरीर के बाद जांच की जा रही है- पुलिस
वहीं मामले को लेकर ताराचंद गोस्वामी के द्वारा वृंदावन कोतवाली में दी गई तहरीर के बारे में वृंदावन कोतवाली के SHO रवि कुमार त्यागी से भी बात की गई. इस दौरान रवि त्यागी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और उसमें जांच की जा रही है.
वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर वृंदावन के प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले तो मैं यह क्लियर कर दूं कि मैं बिग बॉस में भाग लेने नहीं गया था. मैं वहां पर उन लोगों को समझने के लिए गया था. मैं उनको वहां पर सनातन के बारे में समझने गया था मैं अपने सनातन का पक्ष रखने वहां गया था.
उन्होंने कहा कि हनुमान जी लंका गए थे तो हनुमान जी ने रावण को समझाने का प्रयास किया था. इस तरह मेरा भी धर्म था कि मैं उनको वहां जाकर समझाऊं कि यह सीरियल गलत है. समझ में गलत प्रभाव डालने वाला सीरियल है. आप जो मूवी बनाकर संतों के खिलाफ मैसेज देते हैं तो मैं उनके मंच पर जाकर उनको समझाने का काम किया है कि यह जो तुम कर रहे हो वह गलत है.
हम इकलौते बॉलीवुड का खुलकर विरोध करते हैं- अनिरुद्धाचार्य
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि मैंने उनसे राधे-राधे बुलवाया और मैंने उनको गीता दी कि इसको पढ़ना जिससे कि तुम्हारी बुद्धि सही हो. यह पहला प्रयास में नहीं करूंगा सनातन को जोड़ने का तो कौन करेगा जो बच्चा कीचड़ में है उसको कीचड़ में जाकर बचाना पड़ेगा. जितनी मेरी बुद्धि थी उतना मैंने कार्य किया. मैंने उनसे कहा कि संतों के खिलाफ जो आप मूवी बनाकर प्रचार कर रहे हो वह गलत है. हम इकलौते हैं जो बॉलीवुड का खुलकर विरोध करते हैं हम विरोध करते हैं इसीलिए उन्होंने हमें बुलाया.
आरोप तो सीता माता पर भी लगे थे- अनिरुद्धाचार्य
इसके साथ ही अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि यह बात हमारे हिंदू भाइयों को समझना चाहिए कि उन्होंने हमें ही क्यों बुलाया. क्योंकि हम ही उनका खुलकर विरोध करते हैं उन्हें यह डर लगा की भाई इसको बुलाना चाहिए. आरोप तो सीता माता पर भी लगे थे समुद्र मंथन हुआ था, पहले विष निकला था हमें वह विष पीना पड़ेगा उसके बाद अमृत निकला था.
गौ माता को राज माता का दर्जा मिला- अनिरुद्धाचार्य
वहीं उनसे पुलिस को दी गई तहरीर के बारे में पूछा गया तो अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि पुलिस तो अपना काम करती है जब मैं मुंबई गया तो वहां पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आए और दो शंकराचार्य भी वहां पर उपस्थित थे. गौरी गोपाल के मंच से गौ माता को राज माता का दर्जा मिला तब किसी ने समर्थन नहीं किया और जब राजमाता घोषित हो गई तो किसी ने नहीं कहा.
सलमान खान गीता को कहां रखेगा- छाया गौतम
वहीं अनिरुद्धाचार्य के वह बिग बॉस में उनको समझाने गए थे और गीता देने गए थे इस बयान पर छाया गौतम ने कहा कि मुझे वह यह बताएं कि जो गीता उन्होंने सलमान खान को दी है सलमान खान उस गीता को कहां रखेगा. बिग बॉस के घर में रखेगा अपने घर में रखेगा या मस्जिद में रखेगा या मजार में रखेगा. यह सस्ती लोकप्रियता और पैसे के लिए वहां गए हैं और अभी मैंने इनका पुतला फूंका है. अगर यह वृंदावन में एंट्री करेंगे तो मैं गौरी गोपाल में जाकर उनका पुतला फूकूंगी.
वृंदावन का रहने वाला व्यक्ति वहां कैसे पहुंच गया
पुलिस को शिकायत करने वाले वादी ताराचंद गोस्वामी ने बताया कि मैं किसान गरीब मजदूर का प्रदेश अध्यक्ष हूं. बिग बॉस में तो वही जाता है जो बिग बॉस का काम करता है जो हीरो है यह तो भागवताचार्य हैं. यह भागवत करने वाले हैं, यह वृंदावन के धाम का रहने वाला व्यक्ति कैसे वहां पहुंच गया.
धामी सरकार ने जब्त की बाहुबली राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की जमीन, जानें पूरा मामला