Fatehpur Police Action Against Cow Smugglers: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में लगातार बढ़ रही गौकशी की घटना पर लगाम लगाने के लिए आज एसपी ने खुद मोर्चा संभालते हुए जिले के कई थानों की पुलिस के साथ ड्रोन कैमरे (Drone Camera) के निगरानी में जंगलों में सर्च ऑपरेशन (Search operation in Forest) चलाया. इस सर्च ऑपरेशन से गौकशी (Cow Slaughter) करने वाले तस्करों में हड़कंप मच गया और पुलिस ने ड्रोन कैमरे द्वारा किये जा रहे सर्च ऑपरेशन की मदद से एक गौ तस्कर (Cow Smugglers) को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से गौ तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी ने सर्च ऑपरेशन के बाद स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर जमीनी हकीकत जानी. वहीं ग्रामीणों ने बातचीत के दौरान एसपी के से गहरी नाराजगी भी जताई. जहां एसपी ने गौ तस्करी में लगाम लगाने का ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया. 


ड्रोन कैमरों के साथ चलाया गया सर्च ऑपरेशन


फतेहपुर जिले की खागा तहसील के दो थाना क्षेत्रों में विगत तीन दिनों के अंदर गौकशी की घटना में इजाफा हुआ था और पुलिस ने काफी मात्रा में गौमांस बरामद किया था. वहीं, आज एसपी राजेश कुमार सिंह की अगुवाई में कई थाना क्षेत्रों के पुलिस के साथ ड्रोन कैमरे के निगरानी में जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस सर्च ऑपरेशन से गौकशी करने वाले तस्करों में हड़कंप मच गया और पुलिस ने ड्रोन कैमरे द्वारा किये जा रहे सर्च ऑपरेशन की मदद से एक गौतस्कर को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से गौतस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. 


लगातार सामने आ रही थी गौकशी की घटनाएं


आपको बता दें कि, 17 सितंबर की रात को खखेरू थाना क्षेत्र के जहांगीर नगर गहुरा गांव में ईदगाह के समीप से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बाइक से प्रतिबंधित मांस को लेकर जा रहे बाइक सवारों को दौड़ा लिया, जिससे बाइक सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने बाइक का नंबर ट्रेसकर मुकदमा पंजीकृत कर प्रतिबंधित मांस को सैंपलिंग के लिए भेज दिया था. 19 सितंबर को खागा कोतवाली क्षेत्र के खैरई गांव में फिर गौकशी की घटना घटित हुई, जहां कसाइयों ने दिन-दहाड़े प्राथमिक विद्यालय के समीप नजदीक जंगल में दुधारू गायों को बांधकर घटना को अंजाम दे रहे थे, तभी बंधे बछड़े की आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने घेरकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन गौवध कर रहे गौकशियों ने अपने आप को घिरा होने का आभास होते ही गौमांस लेकर मौके पर से फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों से पूछताछ कर कसाईयों को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिया. पुलिस ने मौके पर ही जेसीबी मशीन से गड्ढा कराकर गौमांस सहित क्षत-विक्षत हालत में मिले मृत पशुओं को दफना दिया. पुलिस ने आज की कार्रवाई के दौरान मुश्ताक अहमद पुत्र जकी अहमद निवासी ग्राम पौली थाना खखरेरू को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई. 


एसपी ने बताया सर्च ऑपरेशन के बारे में 


वहीं, इस मामले में एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि, दो घटनाएं हुई हैं, कुछ गिरफ्तार भी हुए हैं और कुछ की गिरफ्तारी बाकी है. इसी मद्देनजर आज मैं खुद व एडिशनल एसपी के साथ कई थाना की पुलिस फोर्स के साथ घटनस्थल का निरिक्षण किया है और ड्रोन कैमरे की निगरानी में जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर हकीकत जानी और इस मामले में एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. 



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: सुरेश राणा का हमला, कहा- यूपी में ताबिलान जैसा माहौल बनाने की कोशिश कर रही है सपा