अयोध्या: हनुमानगढ़ी में बम की फर्जी सूचना से हड़कंप, नशे में कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार
अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में देर रात बम की फर्जी खबर से हड़कंप मच गया. पुलिस ने बम की खबर मिलते ही मंदिर परिसर की तलाशी ली. हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ नहीं मिला.
![अयोध्या: हनुमानगढ़ी में बम की फर्जी सूचना से हड़कंप, नशे में कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार Police conducted searches after hoax bomb call in Hanuman Garhi Caller apprehended अयोध्या: हनुमानगढ़ी में बम की फर्जी सूचना से हड़कंप, नशे में कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/6f4b925dd84a880ad0d6d750045a26e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
hoax bomb call in Hanuman Garhi: अयोध्या के हनुमानगढ़ी में बम की फर्जी सूचना से हड़कंप मच गया. देर शाम पुलिस को किसी ने फोन कर बताया कि हनुमानगढ़ी मंदिर में बम लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 112 पर रात नौ बजे यह फोन किया गया. बम की खबर के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया.
पुलिस तुरंत हरकत में आई और मंदिर परिसर को खाली करवाया गया. बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. फैजाबाद शहर के बाहरी इलाके सादत गंज में यह मंदिर फैजाबाद छावनी के प्रवेश द्वार के पास स्थित है. छानबीन के दौरान पुलिस को कुछ नहीं बरामद हुआ. अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पांडे ने बताया, ‘‘मंदिर को तुरंत खाली करवाया गया और बम निरोधक दस्ते ने गहन तलाशी ली. वहां कुछ नहीं मिला.’’
Police conducted searches late last night, following a hoax bomb call in Hanuman Garhi & Sahadatganj, Ayodhya. pic.twitter.com/j30zzhj9jV
— ANI UP (@ANINewsUP) July 24, 2021
कॉल करने वाला गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. फर्जी कॉल करने वाले की पहचान अनिल कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि वह शराब के नशे में था. उसने स्वीकार किया कि फर्जी कॉल उसने ही किया था. आरोपी अनिल कानपुर का रहने वाला है और फैजाबाद में रहता है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
UP: जुलाई में पूरा होता नजर नहीं आ रहा है कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य, जानें- क्यों परेशान हैं लोग
प्रयागराज: मनकामेश्वर मंदिर की अनोखी पहल, सावन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद में मिलेंगे पौधे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)