hoax bomb call in Hanuman Garhi: अयोध्या के हनुमानगढ़ी में बम की फर्जी सूचना से हड़कंप मच गया. देर शाम पुलिस को किसी ने फोन कर बताया कि हनुमानगढ़ी मंदिर में बम लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 112 पर रात नौ बजे यह फोन किया गया. बम की खबर के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया.
पुलिस तुरंत हरकत में आई और मंदिर परिसर को खाली करवाया गया. बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. फैजाबाद शहर के बाहरी इलाके सादत गंज में यह मंदिर फैजाबाद छावनी के प्रवेश द्वार के पास स्थित है. छानबीन के दौरान पुलिस को कुछ नहीं बरामद हुआ. अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पांडे ने बताया, ‘‘मंदिर को तुरंत खाली करवाया गया और बम निरोधक दस्ते ने गहन तलाशी ली. वहां कुछ नहीं मिला.’’
कॉल करने वाला गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. फर्जी कॉल करने वाले की पहचान अनिल कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि वह शराब के नशे में था. उसने स्वीकार किया कि फर्जी कॉल उसने ही किया था. आरोपी अनिल कानपुर का रहने वाला है और फैजाबाद में रहता है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: