कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सुन्नगढ़ी थाना छेत्र में सिपाही पर शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस के सिपाही पर सेल्समैन की हत्या का आरोप उसके परिजनों ने लगाया है. घटना की सूचना पर कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा मौके पर पहुंचे. पुलिस पर लग रहे आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने थाने में सिपाही श्याम सिंह के खिलाफ एफआईआर की तहरीर दी है.
परिजनों ने किया हंगामा
कासगंज जिले के सुन्नगढ़ी थाना छेत्र में उपेंद्र यादव निवासी कम्पिल थाना जिला फरुखाबाद सेल्समैन का काम करता था. आरोप है कि बीती रात सुन्नगढ़ी थाने में तैनात सिपाही श्याम सिंह सेल्समैन को दुकान बंद करवाकर अपने साथ ले गया था और सुबह सेल्समैन की लाश मिली. इसी आधार पर परिजनों ने सिपाही श्याम सिंह के खिलाफ सुन्नगढ़ी थाने में हत्या की तहरीर दी है. परिजनों ने थाने के पास शव रखकर हंगामा भी किया.
गले पर निशान
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिजन दफेदार सिंह का कहना है मृतक उपेंद्र सीधा लड़का था और उसकी किसी से रंजिश भी नहीं थी. उनका कहना है कि मृतक के गले में निशान भी हैं, जिससे लगता है कि गला घोंटकर हत्या की गई है.
यह भी पढ़ें: