मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक सिपाही ने मानसिक तनाव के चलते अपनी सरकारी रायफल से गोली मार कर आत्महत्त्या कर ली. पुलिस के मुताबिक सिपाही एक लड़की के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था. इस रिश्ते की वजह से दोनों के परिवार नाराज थे और सिपाही इसी वजह से तनाव में था.


सिपाही ने कटघर थाना इलाके में अपने कमरे पर ही गोली मारकर आत्महत्या की. परिवार वाले एक युवती पर फेसबुक के जरिये दोस्ती करने और फिर सिपाही की हत्या कराने का आरोप लगा रहे हैं. युवती को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.


बुलंदशहर के रहने वाले मनीत प्रताप सिंह 2018 बैच के सिपाही थे और मुरादाबाद पुलिस लाईन में तैनात थे. मनीत की ड्यूटी मुरादाबाद देहात के सपा विधायक की सुरक्षा में लगी हुई थी. परिवार वालों के मुताबिक बीती रात मनीत प्रताप सिंह ने फोन कर बताया था की एक लड़की उसके रूम के बाहर घूम रही है जिससे वह परेशान है.



परिवार वाले उसी लड़की पर मनीत प्रताप सिंह की हत्या कराने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने पूछताछ के लिए युवती को हिरासत में ले लिया है. सिपाही की आत्महत्या के बाद आईजी रेंज रमित शर्मा ने घटना स्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.



मुजफ्फरनगर: भाजपा की पूर्व विधायक के भतीजे ने गोली मारकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस