गोंडा: गोंडा जिले में बीती रात देहात कोतवाली में उस समय हड़कंप मच गया जब कोतवाली में तैनात अशीष कुमार मल्ल नाम के एक सिपाही की कमरे में फांसी के फंदे से लटकती हुई लाश मिली. सूचना मिलते ही कोतवाली देहात के उपनिरीक्षक अनुज कुमार गुप्ता ने सिपाही के शव को उतरवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डाक्टर शोएब ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को जिला अस्पताल के मर्चरी में रखवाया गया है.


सामने आई प्रेम प्रसंग की वजह


अबतक सामने आई जानकारी के अनुसार, सिपाही के फांसी लगाने की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मृतक सिपाही आशीष कुमार मल्ल मऊ जिले का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, कोतवाली देहात में तैनात सिपाही आशीष कुमार मल्ल की कमरे में लटकती हुई लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने उसके शरीर को फांसी से उतारकर अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस जांच में जुटी


पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई. पुलिस की जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दी गई है.


ये भी पढ़ें.


जम्मू में सेना को मिली बड़ी सफलता, सर्च ऑपरेशन में एक आतंकी समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद