बुलंदशहर: यूपी पुलिस के दामन पर फिर लगा दाग, सिपाही ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में यूपी पुलिस के सिपाही ने नाबालिग के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
![बुलंदशहर: यूपी पुलिस के दामन पर फिर लगा दाग, सिपाही ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार police constable raped Minor girl in Bulandshahr बुलंदशहर: यूपी पुलिस के दामन पर फिर लगा दाग, सिपाही ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/03201351/rape1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बुलंदशहर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में लॉकडाउन के दौरान एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप किसी आम आदमी पर नही बल्कि यूपी पुलिस के एक सिपाही पर लगा है। यहां 2 अप्रैल की रात एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ मुरादाबाद पुलिस में तैनात सिपाही ने बलात्कार किया।
बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के एक गांव में 2 अप्रैल की रात सिपाही ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि रात में नाबालिग युवती के माता-पिता ने देखा कि उनकी बेटी घर में नहीं है। उन्होंने गांव के अन्य लोगों को बुलाया और बेटी को तलाश किया।
तलाश करते वक्त आशीष नाम का शख्स जोकि मुरादाबाद पुलिस में तैनात है परिवार के लोगों को देखकर भाग निकला। जिसके बाद में रोती हुई युवती मिली तो उसने बताया कि आरोपी सिपाही ने उसके साथ बलात्कार किया है। इस दौरान किशोरी के कपड़े भी फटे हुए थे।
परिजनों ने घटना की सूचना 112 नंबर को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है वही, आरोपी सिपाही फरार है। पुलिस आरोपी सिपाही की तलाश कर रही है और जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)