UP Police Bharti Exam: पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों की CM योगी से गुहार, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो परीक्षा
UP News: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर नई तारीखों का ऐलान हो गया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार को फरवरी में हुई गलती से सबक लेना चाहिए और इस बार कड़े इंतजाम किए जाने चाहिए.
![UP Police Bharti Exam: पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों की CM योगी से गुहार, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो परीक्षा Police constable recruitment candidates appeal CM Yogi Adityanath exam conducted fair and transparent manner ann UP Police Bharti Exam: पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों की CM योगी से गुहार, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो परीक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/c397677dba1e842d9c5489e45a63668e1721967714495856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP police constable re exam: यूपी में पेपर लीक के खुलासे के बाद यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा फरवरी महीने में रद्द की गई थी. यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा अब अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में होगी. हालांकि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब भी इस बात की आशंका है कि कहीं किसी गड़बड़ी या पेपर लीक की वजह से परीक्षा फिर से न रद्द हो जाए. प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके के एक कोचिंग संस्थान में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने सरकार से इस बार की परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित कराए जाने की मांग की है.
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार को फरवरी में हुई गलती से सबक लेना चाहिए और इस बार कड़े इंतजाम किए जाने चाहिए. अभ्यर्थियों के मुताबिक फरवरी महीने में आयोजित हुई परीक्षा का पेपर बेहद आसान था. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें जब इस बात की जानकारी हुई की पेपर लीक की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, तो वह बेहद निराश हुए थे. उन्हें और परिवार वालों को बड़ा झटका लगा था.
निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा हो
अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि वह दोबारा परीक्षा की तैयारी तो कर रहे है. लेकिन इस बार न तो कोई उत्साह है और न ही पहले जैसा आत्मविश्वास. उन्हें इस बात का भी भरोसा नहीं है कि इस बार पहले जैसी तैयारी हो सकेगी. हालांकि तमाम अभ्यर्थियों ने यह उम्मीद जरूर जताई है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से पेपर लीक के मामले में सख्त कदम उठाते हुए फरवरी में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया था. उसी तरह से वह इस बार की परीक्षा को पूरे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएंगे. अभ्यर्थियों ने यह भी कहा है कि री एग्जाम पांच कार्य दिवसों में होने से गड़बड़ी की आशंका काफी कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: मायावती ने बीजेपी सांसद की मांग पर दी पहली प्रतिक्रिया, बोलीं- गुमराह करना बंद करें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)