अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के कोडियागंज में 29 तारीख को भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारी राजेश अग्रवाल की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारी कमल अग्रवाल व कोडियागंज के ही रफीक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कमल अग्रवाल ने राजेश अग्रवाल की हत्या व्यापारिक रंजिश के चलते किराये के हत्यारों से करायी थी।


इस हत्या में कमल अग्रवाल ने शातिर गैंग शाकिर सिक्का गैंग के सरगना शाकिर से सम्पर्क कर एक गैंग तैयार कराया और उसके बाद 29 तारीख को जब राकेश अग्रवाल व्यापारिक तगादा वसूल कर घर वापस जा रहे थे, तभी रास्ते में भट्टे के निकट शाकिर व उसके गैंग ने कार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें राजेश अग्रवाल की मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद हत्यारे कार में रखी दो लाख की नगदी लूट कर फरार हो गए।


पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर कोडियागंज के रहने वाले कमल अग्रवाल को नामजद किया, जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से हत्यारों की तलाश शुरू की तो पता चला कि कमल अग्रवाल ने किराये के हत्यारों से व्यापारिक रंजिश के चलते राजेश अग्रवाल की हत्या करायी है। पुलिस ने खुलासा करते हुए कमल अग्रवाल और उसके साथी रफीक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, और बाकी फरार शाकिर सिक्का गैंग के सरगना शाकिर सहित अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। शाकिर एक शातिर अपराधी है जिसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। कमल अपने आपको बेकसूर बता रहा है।