Mathura Road Accident News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार (23 जुलाई) को एक तेज रफ्तार जीप बेकाबू होकर दुकान में जा घुसी. पुलिस की कस्टडी में एक जीप ऐसे बेकाबू हुई कि एक आदमी की जान सांसत में पड़ गई. मथुरा में तेज रफ्तार बेकाबू जीप दुकान को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. इस दौरान किसी को संभलने का वक्त भी नहीं मिला.


ये हादसा मथुरा के महमदपुर बाईपास के पास हुआ. यहां दो गाड़ियों की टक्कर हो गई थी. पुलिस जीप को लेकर थाने जा रही थी. तभी ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण गाड़ी बेकाबू हो गई और दुकान में जा घुसी. दुकान के काउंटर पर बैठा शख्स जीप की चपेट में आ गया.


दुकान में घुसी जीप


तेज रफ्तार जीप जैसे ही दुकान में घुसी स्थानीय लोग तुरंत बच बचाव के लिए पहुंच गए. फिर मौके पर पहुंचे लोगों ने जीप को धक्का दे कर दुकान से बाहर निकाला. इस हादसे में एक दुकानदार घायल हो गए. घायल दुकानदार को बेहतर इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 


गुस्साए लोगों ने की जीप ड्राइवर से बदसलूकी 


हादसे से गुस्साए लोगों ने जीप ड्राइवर के साथ बदसलूकी भी की और हंगामा भी किया. हादसे के लिए पुलिस पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं कि क्योंकि जब हादसा हुआ उस वक्त जीप पुलिस की कस्टडी में थी और पुलिस वाले जीप को लेकर थाने जा रहे थे. हादसे के बाद पुलिस वालों ने जैसे-तैसे हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. हादसे के वक्त गाड़ी कौन चला रहा था ये साफ नहीं हो पाया.


हादसे के वक्त पुलिस कस्टडी में थी जीप 


बताया जा रहा है कि मथुरा में आज दो गाड़ियों में टक्कर हो गई थी. सड़क हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और जीप को अपने कब्जे में ले लिया था. जीप को कब्जे में लेने के बाद गाड़ी को पुलिस थाने लाया जा रहा था, तभी तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी. हादसे के वक्त जीप पुलिस की कस्टडी में थी. 


ये भी पढ़ें: Haridwar Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा के दौरान बंद रहेंगे स्कूल, डीएम के आदेश पर 2 अगस्त तक नहीं खुलेंगे स्कूल