Ballia Video Viral: यूपी (Uttar Pradesh) के बलिया जिले में एक पार्टी के दौरान बार बाला के साथ एक शख्स को तमंचे पर डिस्को करना महंगा साबित हुआ है. बार बाला के साथ हाथ में तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी (UP Police) शख्स को हिरासत में ले लिया है. आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ये मामला उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार गांव का है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. दरअसल, तुर्तीपार गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. कार्यक्रम में बार बाला को भी बुलाया गया था. अश्लील गानों पर बार बाला जमकर ठुमके लगा रही थी. तभी वहां मौजूद एक युवक आया और तमंचा लहराते हुए बार बाला के साथ डांस करने लगा. डांस के वक्त तमंचा लहराने का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया.


ये भी पढ़ें:


DA Hike in UP: दिवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा, बोनस और महंगाई भत्ता एक साथ, जल्द हो सकती है घोषणा


पुलिस उपाधीक्षक शिवनारायण ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो चार से पांच दिन पुराना है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. युवक के पास तमंचा कहां से आया इसकी जांच की जा रही है.



ये भी पढ़ें:


UP: योगी के मंत्री बोले- नरेंद्र मोदी भगवान का रूप, धरती पर एक बार जन्म लेता है ऐसा महापुरुष, देखें Video