Amethi News:  अमेठी में पुलिस की सजगता एक बार फिर सामने आई है. जहां पुलिस ने सिर्फ एक घंटे में घर से अचानक गायब हुए तीन बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा दिया. अचानक घर से गायब हुए बच्चों को वापस पाकर पूरे परिवार के चेहरे पर खुशी लौट आई और परिजनों ने पुलिस के प्रयास की प्रसंशा की.


1 घंटे में पुलिस ने तीनों बच्चों को खोजा
दरअसल, पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे शंकरदुबे गड़ेहरी गांव का है जहां गांव के रहने वाले राजकुमार दुबे की दो बेटियां 12 वर्षीय अल्का,10 वर्षीय भूमि और सात वर्षीय बेटा आदि दुबे देर रात घर से सोते समय अचानक गायब हो गए. बच्चों के घर से अचानक गायब होते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया जिसके बाद परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना मोहनगंज पुलिस को दी.


घर से तीन बच्चों के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया जिसके बाद मोहनगंज थाना प्रभारी अमर सिंह और शंकरगंज चौकी प्रभारी बृजभूषण पाठक राजकुमार दुबे के घर पहुंचे और जांच शुरू की. परिजनों से पूछताछ कर पुलिस टीम बच्चों की तलाश में राजामऊ पुल से तिलोई की तरफ नहर किनारे होते हुए डिहवा गांव के पास पहुंचे तो ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि तीन बच्चे नहर किनारे पटरी पर भटक रहे थे जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा रोककर पूछताछ की जार ही है.


ग्रामीणों से जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों को डिहवा गांव से सकुशल बरामद कर लिया. तीनो बच्चों की बरामदगी के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली और बच्चो को परिजनों को सौंप दिया. बच्चों को पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया.


यह भी पढ़ें:


Rudrapur Crime News: रुद्रपुर में 4 साल की मासूम का अपहरण, मांगी 15 लाख की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस की टीम


Kanpur Violence: हिंसा के आरोपियों पर प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन, इन 3 अभियुक्तों की संपत्ति की सील