Auraiya Murder: यूपी के औरैया में 20 फरवरी को मतदान (Auraiya Voting) से पहले निर्वाचन कर्मचारी की हत्या मामले को 48 घंटे में ही सुलझा लिया है. औरैया में तीसरे चरण में 20 तारीख को वोटिंग हुई थी. इन चुनाव में दिनेश कुमार की ड्यूटी अजीतमल थाना क्षेत्र के हलोआ गांव में लगी थी. दिनेश रात को अपने साथियों के साथ मतदान स्थल पर आया था जिसके बाद वो साथियों के साथ खाना खाने की बात चला गया और सुबह नहीं लौटा. पुलिस के मुताबिक शादी से इनकार करने की वजह से उसकी हत्या हुई.


चुनाव में लगी थी मृतक की ड्यूटी


दिनेश कुमार का शव अजीतमल कोतवाली इलाके के हलौआ में ही मिला था जहां चुनाव में उसकी ड्यूटी लगी थी. लेकिन वो सुबह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा. इस बीच पुलिस को खबर मिली हरौला गांव खेतों में एक शव मिला है, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसकी पहचान दिनेश के रूप में हुई. शव के मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई थी. परिवारवालों ने उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया जिसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने इसके लिए एसओजी टीम के साथ पुलिस की टीम को गठित कर पूरे मामले की जांच सौंप दी. 


48 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा


पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर ही हत्या का खुलासा कर दिया. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि दिनेश कुमार रघुनाथपुर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी का रहने वाला था. मृतक प्राथमिक विद्यालय अलीपुर थाना बिधूना में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात था. 20 फरवरी को विधानसभा निर्वाचन में अजीतमल के पोलिंग बूथ संख्या 18 पर ड्यूटी करने आया था. 19 फरवरी की शाम वह खाना खाने के लिए गया था. लेकिन सुबह तक वह जब डयूटी स्थल पर नही पहुँचा तो साथियों ने दिनेश के गायब होने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी.


ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

परिवार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी जांच पुलिस की दो टीमों को सौंपी गई. एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से कुछ लोगों को चिन्हित किया. 22 फरवरी की रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में मोहित कुमार, प्रदीप कुमार, सत्यवीर और राजेश को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस को इनके पास से दो मोटरसाइकिल, एक मफलर और एक शॉल भी बरामद की है.  


शादी से इनकार करने पर की हत्या


अभिषेक वर्मा ने बताया कि मृतक दिनेश आरोपी मोहित की बुआ का बेटा है और वो अपने ननिहाल में रहता था. दिनेश का मोहित की बहन के साथ संबंध था. दोनों परिवारों के बीच शादी की बात भी हुई लेकिन बाद में दिनेश ने लड़की से शादी करने से इनकार कर दिया. जिससे नाराज होकर मोहित ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे मारने का प्लान बनाया. चुनाव से पहले उन्होने योजनाबद्ध तरीके से उसे पार्टी के बहाने बुलाया और फिर मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. 

 

ये भी पढें-