Mathura Robbery: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में 10 दिन पहले कोतवाली क्षेत्र की वाग बहादुर चौकी के पास एक करोड़ पांच लाख रुपये की हुई लूट (Robbery) का पुलिस (Police) ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर 44.86 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. 2 बदमाश अब भी फरार बताए जा रहे हैं. 10 दिन पहले वाग बहादुर चौकी क्षेत्र के पास बदमाशों ने बाइक से टक्कर मारकर स्कूटी सवार को गिरा दिया था. इसके बाद एक करोड़ पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे. एडीजी ने गुरुवार को बताया पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट के 44.86 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. 


पुलिस टीम को मिला इनाम 
पुलिस की तरफ से बताया गया है कि 2 बदमाश अभी फरार हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फरार बदमाशों में से एक अरविंद पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया है. एडीजी ने इस केस का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख का इनाम दिया है. लूट की मुखबिरी करने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मास्टरमाइंड समेत 2 लुटेरों की तलाश जारी है. 


ऐसे हुई जानकारी 
दरअसल, कोमल नाम का शख्स सर्राफा व्यापारी के यहां पांच साल से नौकरी कर रहा था. पैसों के बारे में कोमल ने अपने दोस्त नितेश को बताया था. नितेश ने अपने दोस्त जीतू को बैंक में रकम जमा होने की जानकारी दी थी. लुटेरों ने एक सप्ताह में दो बार रेकी करके वारदात को अंजाम दिया था. इनमें नितेश के पिता गिरप्रसाद और मां जगवीरी भी शामिल थी. 


मास्टरमाइंड फरार 
एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान नितेश, तरुण, जीतू, गिरप्रसाद, जगवीरी, अजय और कोमल के रूप में हुई है.  एडीजी ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये और अफसरों को प्रशस्ति पत्र दिए जाने की घोषणा की है. पुलिस टीमें फरार मास्टरमाइंड अरविंद उर्फ माया जाट की तलाश में दबिश दे रही हैं.



ये भी पढ़ें: 


President Ramnath Kovind इस दिन करेंगे रामलला के दर्शन, क्लिक कर जानें यूपी दौरे का पूरा कार्यक्रम


Priyanka Gandhi attack on CM Yogi: प्रियंका गांधी ने बोला योगी सरकार पर हमला, पूछा- किसानों के साथ आखिर ये अन्याय क्यों हो रहा है