नई दिल्ली: मशहूर कवि कुमार विश्वास की आठ महीने पहले चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार को यूपी पुलिस ने खोज निकाला है. कुमार विश्वास ने कार मिलने की खुशी ट्विटर पर कुछ इस अंदाज में व्यक्त की है लोग जमकर उनके ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं.
कुमार विश्वास ने चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार मिलने की एक खबर शेयर करते हुए लिखा, “चौर्यकला विशारद” श्रीमान कामिल उर्फ आमिर, मो०कल्लू उर्फ मोमीन, काला उर्फ आरिफ व नसीबो उर्फ नसीबुद्दीन द्वारा आठ माह पहले मेरे द्वार पर प्रदर्शित चौर्यकौशल पर यूपी पुलिस के खोजी-प्रयास भारी पड़े. अनेक वाहनों के साथ-साथ यह रथ भी बरामद करने के लिए आईपीएस नैथानी व उनकी टीम का आभार."
कुमार के इस ट्वीट पर लोग लगातार टिप्पणी कर रहे हैं. विश्वजीत सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, इतने घातक, भयानक और परग्रही शब्दों को पढ़ने सुनने के बाद सारे चोर सन्नाटे में हैं और मुख्य धारा में लौटने की सोच रहे.
डॉक्टर पवन विजय ने लिखा, “मुबारक़ हो! जिसका खोया फार्च्यून अगर नवरात्र में वापस मिल जाये तो उस पर लक्ष्मी की अहेतुक कृपा है.“ इस ट्वीट पर कुमार विश्वास ने भी टिप्पणी की और कहा, "अब समझ लो बालक! नवरात्र में वह फारच्यून(र) मिला है जिसका चालक “हरि” है."
चंद्रगुप्त मौर्य ने ट्वीट किया, “पार्टी तो बनती है” इस पर कुमार विश्वास ने जवाब दिया, “बनाई थी, चुर गयी”, लोग समझ गए कि यहां कुमार ने आम आदमी पार्टी पर चुटकी ली.
एक अन्य यूजर ने लिखा, “सर जो होता है अच्छे के लिए होता है भारत में नेताओं की कमी नहीं है.... यह बात अलग है कि अच्छे नेता विलुप्त होते जा रहे हैं.....अगर पार्टी होती तो हम अपने युवा कवि को खो देते”
बता दें कि कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़ी उनकी फॉर्च्यूनर कार फरवरी महीने में चोरी हो गई थी. गाड़ी चोरी होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें:
सुरक्षा बलों ने लद्दाख के डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा