मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर पुलिस की रात्रि में चेकिंग के दौरान 2 घंटों के अंदर 3 अलग-अलग थाना क्षेत्र बुढ़ाना, मंसूरपुर, रतनपुरी में घंटों बदमाशों से मुठभेड़ हुई।


मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में  तीनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मुठभेड़ में बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 2 बाइक, 3 तमंचे,10 कारतूस बरामद किए हैं।



दरअसल, रात में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच 2 घंटों के अंदर तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हो गई। जिसमे थाना बुढाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश शमशाद उर्फ काला निवासी मुजफ्फरनगर को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। शमशाद के खिलाफ लूट गोकशी के 16 मुकदमे दर्ज है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 1 बाइक, 1 तमंचा, 4 कारतूस बरामद किए हैं।


वही, थाना मंसूरपुर पुलिस ने बाइक लूटकर भाग रहे पवन उर्फ पन्नू निवासी शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पवन के कब्जे से 1 तमंचा 3 कारतूस व लूटा गया मोबाइल, बाइक बरामद हुई है। लुटेरे के खिलाफ थानों में 14 लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।



थाना रतनपुरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अरशद नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 1 तमंचा व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल तीनों बदमाशों व सिपाही को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।