मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर में दिन निकलते ही पुलिस व बदमाशों की उस समय मुठभेड़ हो गयी जब मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। तभी सामने से आ रहे पल्सर सवार दो युवकों ने पुलिस के रुकने का इशारा करते ही फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से पल्सर बाइक, पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये हैं। घायल बदमाश पर दर्जनों लूट, हत्या व डकैती के मुकदमे दर्ज हैं। यही नहीं हाल ही में पड़ोसी जनपद के एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में वह फरार चल रहा था। घायल बदमाश का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।


दरअसल मामला चरथावल थाना क्षेत्र के खुसरोपुर रॉड का है। जहां चरथावल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। जैसे ही बाइक सवार दो संदिग्ध सामने से आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमे पुलिस कर्मी बाल बाल बच गया। पुलिस ने भी बदमाशों से लोहा लेते हुए घेराबंदी शुरू कर दी। बदमाश अपने आप को घिरता देख बाइक को जंगल मे छोड़कर भागने लगे जिसमे पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घायल बदमाश मोहसिन के पास से पुलिस ने पल्सर बाइक पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद कर लिए है।


आपको बता दें कि घायल मोहसिन शातिर अपराधी है दर्जनों लूट हत्या, डकैती के मामले इस पर दर्ज हैं और ये हाल ही में सहारनपुर के एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में वंछित चल रहा था। घायल मोहसिन का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है और फरार बदमाश कि तलाश में पुलिस जुटी गई है।


मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि मोहसिन नाम का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जनपद सहारनपुर के जनकपुरी थाने में रंगदारी का एक मुकदमा दर्ज है, जिसमें यह फरार था। बदमाश के ऊपर 25000 का ईनाम था। पुलिस टीम की चैकिंग के दौरान यह मुठभेड़ में घायल हुआ।इसके पास से एक पिस्टल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।