Muzaffarnagar Police Encounter: यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पुलिस (Police) इन दिनों बदमाशों पर काल बनकर टूटी हुई है, रविवार को जनपद में 15 घंटों के अंदर तीन थाना क्षेत्रों में तीन मुठभेड़ (Encounter) हुई. इनमें तीसरी मुठभेड़ देर शाम नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां दोनों तरफ से हुई फायरिंग (Firing) में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनके एक साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस को इन बदमाशों के पास से एक जिंदा गोवंश, एक बोलेरो कार, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए दोनों घायल और तीसरा आरोपी तीनों सगे भाई हैं. जिन पर विभिन्न थानों में 48 मुकदमे दर्ज हैं.
दो आरोपी पुलिस की गोली से घायल
खबर के मुताबिक रविवार देर शाम पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि नगर कोतवाली क्षेत्र में एक बोलेरो पिकअप कार पिकेट को तोड़कर भाग रही है. जिसकी सूचना पर पुलिस ने जब कार का पीछा कर इसे रुकवाने की कोशिश की तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की, इस बीच उनकी गाड़ी का टायर फट गया, जिसके बाद बदमाश गाड़ी से निकलकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस फायरिंग में दो बदमाश बबलू परवेज और खालिद पुलिस की गोली से घायल हो गए.
पुलिस को तीनों आरोपियों के पास एक जिंदा गोवंश, एक बोलेरो पिकअप कार, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं. इस मुठभेड़ में पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों गो तस्कर सगे भाई बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी रात को सुनसान सड़कों पर घूमने वाले आवारा गोवंश को सड़क से उठाकर गाड़ी में लेकर फरार हो जाया करते थे. इनके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 2 दर्जन से भी अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.
तीनों पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि ये शातिर अपराधी हैं. इनके खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है. पुलिस को इनके पास से 3 तमचे, 2 जिन्दा कारतूस, दो खोखे बरामद हुए हैं. इनको उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव ने खोला दस साल पुराना राज, चाचा शिवपाल के दावे पर दिया जवाब