Crime News: कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नगला डंबर में 17 नवंबर की रात अज्ञात बदमाश महेश चंद्र के घर से भैंस चोरी कर ले जा रहे थे. तभी उसके बेटे उसवीर ने बदमाशों का विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में थाना सिकंदरपुर वैश्य में मामला दर्ज कराया गया था. आज (20 नवंबर को) चाकरपुर तिराहे के पास पुलिस की चेकिंग चल रही थी. तभी एक वाहन पटियाली की तरफ से आता दिखाई दिया. पुलिस ने वाहन चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए.
बदमाशों ने दी ये अहम जानकारी
तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से दो तमंचा, पांच खोखा कारतूस और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए. बदमाशों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम बबलू और दूसरे ने अपना नाम सद्दाम बताया. पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा 16 नवंबर की रात ग्राम नगला डूंगर की घटना का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उनके द्वारा नगला डूंगर में सड़क के किनारे भैंस चोरी करते समय एक लड़के द्वारा विरोध किया गया था, जिसके बाद उसको गोली मार दी थी.
आज भी घटना को अंजाम देने वाले थे बदमाश
बदमाशों ने बताया कि वे आज भी बदायूं की ओर घटना को अंजाम देने जा रहे थे लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि युवक की हत्या मामले में उनके साथ उनका दोस्त अजीम भी शामिल था. पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल पहुंचाया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
Farm Laws: बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत बोले- ‘मैं कृषि कानूनों के वापस लिए जाने से सहमत नहीं हूं...’