जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी का मामला, आजम खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेता जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी के मामले में यूपी पुलिस ने आजम खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
![जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी का मामला, आजम खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल police filed charge sheet against azam khan जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी का मामला, आजम खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/04/15105112/azamkh15-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रामपुर, एबीपी गंगा। रामपुर से समाजवादी पाटी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आजम खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। शाहबाद पुलिस ने आजम खान के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है।
बतादें कि लोकसभा चुनाव के दौरान 14 अप्रैल को शाहबाद में एक रैली के दौरान आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी। जया प्रदा का नाम लिए बगैर आजम जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा था, 'क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए। क्या आप उसे वोट देंगे?'
आजम खान ने कहा था कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का .... खाकी रंग का है।
आजम के इस बयान के बाद काफी हंगामा मचा था। देशभर में इसकी चौतरफा निंदा हुई थी। महिला आयोग ने भी खान को नोटिस जारी किया था।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)