लखनऊ: कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द होगा राजफाश
लखनऊ में कारोबारी की हत्या के मामले में दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, घटनास्थल पर सक्रिय मोबाइल फोन नंबरों की टावर से लोकेशन भी निकलवाई जा रही है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। गोमतीनगर के खरगापुर में व्यापारी सोनू (30) की हत्या के मामले में पुलिस दो संदिग्धों सहित उसके तीन नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में पड़ोस के कुछ लोगों ने बताया कि हफ्ते भर पहले ही सोनू का दुकान पर लेनदेन को लेकर कुछ युवकों से विवाद हुआ था। पुलिस पुरानी रंजिश, लूटपाट के इरादे से हत्या समेत सभी बिंदुओं पर विस्तार से पड़ताल करने में जुटी है। हलांकि इंस्पेक्टर गोमतीनगर का कहना है कि रुपये व सारा सामान सुरक्षित है, लूट नहीं हुई है।
जल्द खुलेगा केस
एएसपी उत्तरी सुकीर्ति माधव ने बताया कि दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, घटनास्थल पर सक्रिय मोबाइल फोन नंबरों की टावर से लोकेशन भी निकलवाई जा रही है। उन्होंने वारदात के जल्द राजफाश की बात कही है। परिजनों व रिश्तेदारों ने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर पुलिस-प्रशासन से विरोध दर्ज कराते हुए जल्द कातिलों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस को मिले अहम सुराग
बता दें कि एएसपी उत्तरी सुकीर्ति माधव, सीओ गोमतीनगर अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव व इंस्पेक्टर गोमतीनगर रामसूरत सोनकर ने शुक्रवार को घटनास्थल से लेकर क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिससे उन्हें हत्याकांड में कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। उधर भीड़ और विरोध के बीच पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया।
सीने में मारी गोली
ग्वारी गांव निवासी मुलहे राम यादव के बेटे सोनू यादव की खरगापुर स्थित गौतम मार्केट में किराने की दुकान है। गुरुवार रात करीब 10:30 बजे सोनू दुकान बंद करके गोदाम को चेक करने जा रहे थे। इस बीच गोदाम के पास गली में ही बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। सीने में गोली लगने से सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।