शामली, एबीपी गंगा। पुलिस ने जनपद में लॉक डाउन के पालन का संदेश देने के लिए मोटरसाइकिल मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में कोरोना पॉजिटिव केस शून्य हुए हैं, लेकिन लॉक डाउन पहले की तरह ही है। इसलिए सभी लॉक डाउन का पालन करें। जनपद शामली में अभी तक 18 कोरोना पॉज़िटिव मामले आये थे, जो सभी उपचार बाद स्वस्थ हो गए हैं। लेकिन, अभी न तो लॉकडाउन ख़त्म हुआ है और न ही संक्रमण का ख़तरा। प्रदेश में लॉकडाउन जारी रखे जाने के शासन के आदेश के अनुपालन में जनपद शामली में भी लॉकडाउन प्रभावी है।
दरअसल आपको बता दें कि मामला जनपद शामली का है, जहां पर संदेश को दोबारा आमजन तक पहुंचाने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने को क्षेत्राधिकारी शामली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शामली एवं फोर्स के साथ “मोटरसाइकिल मार्च” निकाल कर शामली में भ्रमण कर इस महामारी से लड़ने में शामली जनपद की जनता द्वारा किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही, उनके द्वारा आगे भी जनपद में जारी लॉकडाउन का पालन इसी प्रकार कड़ाई से करते रहने की अपील की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से अपील की गयी कि पूर्व की तरह अभी जनपद को लॉक डाउन में ही रहना है और सभी अपेक्षित सावधानियों को यथावत अपनाते हुए लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करते रहे। मार्च के दौरान पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी लोगों से लॉक डाउन का पालन किए जाने की अपील की गई ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलकर किए गए कार्य के लिए आभार प्रकट करते हुए सभी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि जो क्षेत्र हॉटस्पॉट में हैं, बहुत जल्द उनमें भी स्थिति सामान्य होगी। लॉक डाउन में मिलने वाली छूट को शर्तों के आधार पर सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत दिया जाएगा। सभी से अपील की गई कि मास्क अनिवार्य रूप से पहनेंगे और सामान्य जीवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहेंगे। इस भ्रमण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क एवं ग्लब्स का उपयोग करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन को और अधिक संवेदनशील व जागरूक किया। मोटरसाइकिल मार्च शहर के मुख्य मुख्य स्थानों शिव चौक, डिग्गी मोड़, बड़ा बाजार, अयोध्या चौक, कबाड़ी बाजार,फब्वारा चौक, विजय चौक, अजंता चौक और दिल्ली अड्डे से होते हुए कोतवाली पर पहुंचकर संपन्न हुआ ।