Noida News: दिल्ली में 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई. इसके ठीक बाद गौतमबुद्धनगर में भी पुलिस ने मस्जिद और मंदिरों को नोटिस जारी किया है. जिसमें ध्वनि से संबंधित निर्देश जारी किया गया है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने मंदिर, मस्जिद, शादी समारोह का आयोजन करने वाले मैरिज हॉल और डीजे संचालकों को नोटिस दिया है. जिसमें साफ किया गया है कि सभी लोग हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करें जिसमें ध्वनि से संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं. नोटिस में यह भी कहा गया है कि जो भी हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.


UP News: बागपत में गर्भवती भाभी को जिंदा जलाने वाली ननद पर कोर्ट का बड़ा फैसला, जेल में बीतेगी जिंदगी


हाई कोर्ट के आदेश का करना होगा पालन
पुलिस कमिश्नरेट केस नोटिस पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि दरअसल, जिले में 621 मंदिरों में से 602 मंदिरों को नोटिस दिया गया है इसके साथ 268 मस्जिदों में से कुल 265 मस्जिदों को नोटिस थमाया गया है. इसके साथ ही और 16 धार्मिक स्थलों, 217 बारात घर और 175 डीजे संचालकों को ध्वनि संबंधित निर्देशों का पालन करने का नोटिस जारी किया गया है. लव कुमार ने बताया कि दरअसल, इन जगहों पर हाईकोर्ट के निर्देशों का ठीक ढंग से पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए यहां पर नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस के जरिए लोगों को यह निर्देश दिया गया हैं कि वो हाईकोर्ट के ध्वनि संबंधित निर्देशों को माने और जो ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.


गौतमबुद्धनगर में बनी हुई है शांति
ज्वाइंट कमिश्नर लव कुमार ने यह भी बताया कि दिल्ली में हुए हिंसा से पहले गौतमबुद्ध नगर में भी एक शोभा यात्रा निकाली गई थी लेकिन उस दौरान सब कुछ शांति से निपट गया था जिले में अब शांति रहे इसके लिए पुलिस लगातार शांति समिति की बैठकें भी कर रही है. पुलिस पहले से ही लोगों के बीच जा कर उनसे अमन और शांति का माहौल बनाए रखने की अपील करती रहती है और लोगों को समझाती रहती है. जिससे माहौल शांत रहता है इसीलिए गौतमबुद्धनगर में फिलहाल अमन और शांति बनी हुई है.


यह भी पढ़ें-


UP Politics: सपा में बगावती सुर तेज, कई मुस्लिमों नेताओं ने अखिलेश यादव पर लगाये ये आरोप, छोड़ी पार्टी