ना चालान, ना सजा, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर यहां पुलिस ने दिया गुलाब का फूल
यूपी के अयोध्या जिले में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लोगों को गुलाब के फूल देकर जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों से नियमों का पालन करने की अपील भी की गई.
अयोध्या. यूपी में ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसको लेकर प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाया गया था. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ये अभियान महीने भर तक चला था. वहीं, अयोध्या में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है.
दरअसल, अयोध्या में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों का ना तो चालान काटा गया और ना ही किसी तरह की सजा दी गई. अयोध्या में एआरटीओ और पुलिस स्टेशन इंचार्ज ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लोगों को गुलाब के फूल दिए. इस दौरान लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील भी की गई.
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में ARTO और पुलिस स्टेशन इंचार्ज यातायात नियम तोड़ने वालों को गुलाब का फूल देकर जागरूक कर रहे हैं। ARTO नंदकुमार ने कहा, "सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह किया जा रहा है। हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग करें और ओवरस्पीडिंग न करें। (23.2) pic.twitter.com/mokGygBqjD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2021
एआरटीओ नंदकुमार ने कहा, "सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह किया जा रहा है. हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग करें और ओवरस्पीडिंग न करें."
ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के अयोध्या प्रशासन के तरीके की लोग तारीफ भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: