फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. पुलिस ने ऐसा काम किया है जिसकी चारों ओर तारीफ हो रही है. दरअसल, जिले के उत्तर थाना पुलिस ने तीन दिन पहले मंडप से पहले भागे युवक को पकड़कर उसकी थाने में ही शादी करा दी. पुलिस के इस सराहनीय कदम से एक परिवार की जिंदगी उजड़ने से बच गई.


दहेज के लिए मंडप से भाग गया था दूल्हा
थाना उत्तर क्षेत्र के झलकारी नगर में 8 दिसंबर को पूनम नाम की लड़की से बबलू नाम के युवक का ब्याह हो रहा था. इस दिन दोनों की जयमाला भी हो गई थी. इसी बीच दूल्हा बबलू शादी के मंडप से अपनी दुल्हन को छोड़कर भाग गया. दूल्हे की हरकत से परेशान लड़कीवालों ने पुलिस में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया. लड़कीवालों ने दूल्हे बबलू पर दहेज के लिए शादी छोड़ने का आरोप लगाया.


पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूल्हे को हिरासत में ले लिया. यही नहीं, पुलिस ने थाने में ही बबलू और पूनम की शादी करा दी. दोनों दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला डाली और मिठाई भी खिलाई. थाने में दोनों परिवारों के लोग भी मौजूद रहे.


दूल्हे की सफाई
दूल्हे का कहना है कि वह लोगों के बहकावे में आ गया था इसीलिए वह शादी छोड़कर चला गया था.


ये भी पढ़ें:



UP Panchayat Elections: यूपी में पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान


Corona Vaccine: कब आएगी कोरोना वैक्सीन? यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया समय