ग्रेटर नोएडा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सुंदर भाटी गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने चेंकिंग के दौरान सुंदर भाटी गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा, चाकू व एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है।
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। जारचा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से तमंचा, चाकू व एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है। यह लोग बिलासपुर में एक व्यक्ति से अवैध तमंचे लेकर सुंदर भाटी गिरोह को सप्लाई करते थे।
पूछताछ में पता चला है कि बदमाश सिंहराज भाटी के भतीजे के कहने पर बदमाश एक कंपनी के जीएम को डराने के लिए उसपर हमला करने जा रहे थे। इससे पहले कि बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। बदमाश सुंदर भाटी के कहने पर लोगों को डरा धमका कर उनसे फिरौती वसूल करते थे और लूट की वारदातों को भी अंजाम देते थे।
जारचा पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चला रखा था। मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो में पांच बदमाश अवैध असलहों के साथ नहर की तरफ गए हैं और वहां पर उनकी डकैती/लूट करने की योजना है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान प्रवीन, गौरव, सुमित, संगीत, धर्मेन्द्र के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभियुक्त परविंद्र व गौरव पर कई मुकदमे अन्य थानों में पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त प्रवीन के फोन में अवैध अस्लाहों की तस्वीरें भी हैं। पुलिस को यह भी पता चला कि ये असलहे अलीमुद्दीन नाम का शख्स सप्लाई करता था जो बिसालपुर का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।