पुलिस ने मार गिराया ढाई लाख का इनामी बदमाश, दो सिपाहियों की हत्या के बाद था फरार
संभल में दो पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले तीन विचाराधीन कैदियों में से एक कैदी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।
संभल, एबीपी गंगा। संभल में बुधवार को दो सिपाहियों की हत्या कर भागने वाले कैदियों में एक को पुलिस ने मार गिराया है। अमरोहा में हुई मुठभेड़ में मारा गया विचाराधीन कैदी था और उसका नाम कमल था। कमल ने अपने दो साथियों शकील और धर्मपाल के साथ संभल के चंदौली कोर्ट से लौटते समय वैन में सिपाही ब्रिजपाल और हरेंद्र की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया था। इसके बाद कैदियों ने सिपाहियों की राइफल छिनकर उनकी हत्या कर दी थी।
कमल के बाद पुलिस को धर्मपाल और शकील की तलाश है। दोनों कैदियों पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम रखा है। अमरोहा पुलिस के मुताबिक आदमपुर थाना इलाके में कुछ बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी। बदमाशों की घेराबंदी की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है जिसे अमरोहा के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
अमरोहा के पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अगुआई में अपराधियों को पकड़ने के लिये तलाश अभियान जारी है।
फरार कैदियों पर दर्ज हैं कई मुकदमें एसपी सम्भल यमुना प्रसाद ने बताया कि फरार कैदियों की पहचान शकील पुत्र नूर मुहम्मद, कमल पुत्र जंगबहादुर निवासी रमपुरा बहजोई और धर्मपाल पुत्र देशराज दोनों निवासी भरतपुर बहजोई के रूप में हुई है। इन पर लूट, हत्या, अपहरण और गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज हैं। तीनों एक इंजीनियर की हत्या और उससे रंगदारी मांगने के आरोप में अक्टूबर 2014 से मुरादाबाद जेल में बंद थे।