कानपुर, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस के हाथ शुक्रवार को बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पांच सदस्यों को अपनी गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों को कानपुर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए पांच आरोपी सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में खलल डालने की योजना बना रहे थे। बताया जा रहा है कि ये लोग बिजनौर और बलिया से 'गंगा यात्रा' की समाप्ति पर आयोजित कार्यक्रम को बाधित करने की योजना बना रहे थे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें एक सूचना मिली थी और उसी के आधार पर हमने इन पांचों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ करने के बाद हमें और भी जानकारी मिलेगी। पीएफआई से उनके संबंध हैं, जिसने दिसंबर में सीएए के खिलाफ हिंसा को भड़काया था, जिसमें तीन लोग मारे गए थे।"
फिलहाल पीएफआई के सदस्यों के नाम क्या है इसका पता नहीं चल सका है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय सीएए के विरोध के लिए धन स्त्रोतों का पता लगाने के लिए पीएफआई सदस्यों के बैंक खातों की भी जांच कर रहा है।