ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। परथला चौक के पास प्राइवेट कंपनी के मैनेजर की हुई हत्या के 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। केस का खुलासा ना होने से नाराज परिजनों और सोसायटी वासियों ने पहले तो नोएडा फेस-3 थाने का घेराव किया और उसके बाद गौर सिटी गोल चक्कर पर इंसाफ मांगने के लिए धरने पर बैठ गए।


सोसायटी वालों का आरोप है कि जब तक गौरव चंदेल मर्डर केस का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वह धरने से नहीं हटेंगे। हालांकि, पुलिस गुरूग्राम से लेकर नोएडा तक के सभी सीसीटीवी खंगाले हैं लेकिन उसमें भी पुलिस को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है। घटना के बाद से ही मृतक का फोन और लैपटॉप भी लापता है। पुलिस अब तक इस बारे में भी कुछ पता नहीं लगा सकी है।



गौरव चंदेल की हत्या उस वक्त हुई थी जब वो गुरूग्राम से अपने घर गौर सिटी लौट रहे थे। घर पहुंचने से कुछ देर पहले गौरव ने अपनी पत्नी को फोन किया था और 10 मिनट में घर आने की बात कही थी। लेकिन, समय बीत जाने के बाद उनका फोन नहीं आया उसके बाद परिवार वालों को बेचैनी शुरू हो गई। कुछ देर बाद उनका फोन बंद हो गया परिवार वालों ने तुरंत इस मामले में पुलिस से संपर्क किया।


पुलिस के रवैये से परेशान गौरव के परिवार वाले रात भर इधर-उधर भटकते रहे। सुबह होने पर गौरव की डेड बॉडी नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के क्रिकेट स्टेडियम के पास रोड किनारे मिली। गौरव की गाड़ी, मोबाइल और लैपटॉप नहीं था।


मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को भी पुलिस ने सस्पेंड कर दिया है। पुलिस जांच किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है इसी बात से नाराज सोसायटी वासियों ने फेस-3 थाने का घेराव किया।



सोसाइटी वासी गौर सिटी गोल चक्कर पर धरने पर बैठ गए हैं। लोगों का कहना है कि जब तक गौरव केस का खुलासा नहीं होगा और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वह धरने से नहीं हटेंगे।


धरने पर बैठे लोगों ने मांग की है की नोएडा पुलिस जल्द से जल्द गौरव चंदेल के हत्यारों को गिरफ्तार करे और उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए। इतना ही नहीं उन्होंने नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित माहौल देने की पुलिस से अपील भी की है। अब देखना यह है कि गौरव चंदेल के हत्यारों को ग्रेटर नोएडा पुलिस कब तक पकड़ पाती है।