Action Against Shravasti History Sheeter Aziz: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस ने अपराधियों की अवैध संपत्ति के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पुलिस अपराधियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त तो कर ही रही है साथ ही उनकी संपत्ति को कुर्क भी किया जा रहा है.
कुर्क की गई संपत्ति
योगी सरकार लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. श्रावस्ती में भी एक हिस्ट्रीशीटर की आज बड़े पैमाने पर संपत्ति कुर्क की गई. पहले सरकार ने प्रदेश और देश के माफियाओं पर नकेल कसने का काम किया अब जिले पर अपनी धाक जमाए ऐसे माफियाओं पर पुलिस शिकंजा कस रही है जो लोगों को प्रताड़ित करते हैं.
दर्ज हैं 28 मामले
पूरा मामला श्रावस्ती जिले के थाना कोतवाली भिनगा के भंगहा क्षेत्र का है जहां हिस्ट्रीशीटर अजीज अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. अजीज पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 28 मामले दर्ज हैं. सरकार लगातार माफियाओं पर नकेल कसने का काम कर रही. इसी क्रम में श्रावस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी के नेतृत्व में हिस्ट्रीशीटर अजीज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी लगभग एक करोड़ 45 लाख की संपत्ति को कुर्क किया है.
जेल में है अजीज
अजीज पर जिले में 7 गुंडा एक्ट, 2 हत्या, 8 बलवा जैसे कई बड़े मामले दर्ज हैं. वहीं, अजीज भंगहा ग्राम पंचायत का कई बार प्रधान भी रह चुका है, किसके नाम की क्षेत्र में तूती बोलती है. अजीज के नाम से लोग कांपते थे लेकिन पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है. जिसको देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. जबकि, मोहम्मद अजीज अहमद काफी समय से जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें: