सुंदर भाटी और उसके गैंग के खिलाए एक्शन मोड में पुलिस, संपत्तियों पर चल रहे हैं बुलडोजर
सुंदर भाटी और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. सुंदर भाटी समेत उसके कई संबंधियों और करीबियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.
![सुंदर भाटी और उसके गैंग के खिलाए एक्शन मोड में पुलिस, संपत्तियों पर चल रहे हैं बुलडोजर Police in action mode against Sundar Bhati and his gang members in noida uttar pradesh ann सुंदर भाटी और उसके गैंग के खिलाए एक्शन मोड में पुलिस, संपत्तियों पर चल रहे हैं बुलडोजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/29/1d95c9e895ef1d5833a2cfc09b2ce52e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कार्रवाई के चलते अपराधी इतने डरे हुए हैं कि वो अपनी जान बचाने के लिए जेल से बाहर नहीं निकल रहे. योगी सरकार अपराधियों की संपत्तियों को जब्त कर इनकी कमर तोड़ रही है. ऐसे ही अपराध की दुनिया का एक बड़ा नाम है सुंदर भाटी जिसके आतंक की कहानी आज भी चर्चा में रहती है. लेकिन, अब नोएडा पुलिस सुंदर भाटी और उसके गैंग के सदस्यों की संपत्तियों पर बुलडोजर चला रही है.
जेल में है सुंदर भाटी
सुंदर भाटी का खौफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर में व्याप्त है. आलम ये है कि सुंदर भाटी के नाम से आम जनता ही नहीं बल्कि उद्यमी और अधिकारी भी सहमे रहते हैं. सुंदर भाटी की जितनी उम्र नहीं है उससे ज्यादा उसने आपराधिक वारदातों को अंजाम दे डाला है. हत्या, रंगदारी, गैंगेस्टर जैसे अपराध उसके लिए आम बात हैं. सुंदर भाटी पर अब तक करीब 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं. सुंदर भाटी फिलहाल सोनभद्र की जेल में बंद है और हाल ही में न्ययालय ने उसे हरेन्दर प्रधान की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई है.
कई बार मारने की कोशिश की गई
सुंदर भाटी अपराध की दुनिया का वो नाम है जिसके सामने खड़े होने की हिम्मत अच्छे बदमाश भी नहीं जुटा पाते थे. यही वजह रही कि कई बार गैंगवार के चलते सुंदर भाटी को मारने की कोशिश भी की गई लेकिन अपने शातिर दिमाग और सूझबूझ से वो हमेशा बचता आया है.
पुलिस ने तेज की कार्रवाई
अब सुंदर भाटी और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. सुंदर भाटी समेत उसके कई संबंधियों और करीबियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. नोएडा पुलिस ने अब तक सुंदर भाटी और उसके गैंग के सदस्यों की करीब 65 करोड़ की संपत्ति जब्त कर कुछ पर बुल्डोजर भी चला दिया है. सुंदर भाटी गैंग के सदस्य पुलिस से बचने के लिए जिला छोड़ चुके हैं लेकिन पुलिस इनकी संपत्तियों को जब्त कर इन्हें आर्थिक चोट दे रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी जब तक इस गैंग के खात्मा नहीं हो जाता. नोएडा पुलिस सुंदर भाटी और उसके गैंग के सदस्यों की लिस्ट तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें:
पत्नी के प्रेम में पागल पति ने पकड़ा 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली का तार, गंवाए दोनों हाथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)