जीतने के साथ मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे की मुश्किलें बढ़ीं, हेट स्पीच के मामले में इतनी धाराएं और जोड़ी गईं
Mau News : चुनाव प्रचार के दौरान एक भाषण में अब्बास अंसारी ने कहा था कि उनकी अखिलेश से बात हो गई है और सरकार बनने के बाद अधिकारियों के 6 महीने तक ट्रांसफर रोक दिए जाएंगे. उनका हिसाब-किताब किया जाएगा.
![जीतने के साथ मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे की मुश्किलें बढ़ीं, हेट स्पीच के मामले में इतनी धाराएं और जोड़ी गईं Police include more section Against Mukhtar Ansari MLA son Abaas Ansari ANN जीतने के साथ मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे की मुश्किलें बढ़ीं, हेट स्पीच के मामले में इतनी धाराएं और जोड़ी गईं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/12/629ea01e6b33b7ad5882aab5a5749607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मउ से जीते माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उन्हें थाना कोतवाली के पहाड़पुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भाषण में जनता बरगलाते हुए सुना गया था. इसके बाद आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी और उनपर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था. पुलिस ने उन पर 2 धाराओं में केस दर्ज किया था. चुनाव जीतने के बाद इस मामले में 4 धाराएं और जोड़ दी गई हैं.
अब्बास अंसारी ने क्या कहा था
अब्बास अंसारी को यह कहते हुए सुना गया था कि उनकी अखिलेश से बात हो गई है और सरकार बनने के बाद अधिकारियों के 6 महीने तक ट्रांसफर रोक दिए जाएंगे और उनका हिसाब किताब किया जाएगा. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने अब्बास अंसारी के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे तक की रोक लगा दी थी. इसके साथ ही आयोग ने उनके ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने का भी आदेश दिया था.
उस समय दो धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. अब्बास अंसारी के चुनाव जीतने के बाज इस मामले में 4 धाराएं बढ़ा दी गई है. ऐसे में यह देखना होगा कि इन धाराओं के बदले में अब्बास अंसारी का क्या जवाब आता है. फिलहाल में चुनाव अब्बास जो जीत गए हैं, लेकिन सरकार उनकी नहीं बनी. इसके बाद से उनके सुर बदल गए हैं. उन्होंने मीडिया पर ही उनके बयान के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर प्रस्तुत करने की बात कही है.
ऐसे में अब यह देखना होगा कि अब्बास अंसारी के ऊपर क्या कार्रवाई हो रही है. पुलिस की ये र्रवायां,उनके अंसारी परिवार के रॉबिनहुड की छवि को कितना प्रभावित करेंगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.अब्बास अंसारी ने मउ सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को करीब 40 हजार मतों के अंतर से हराया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)